Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Film: गले में रंग-बिरंगी सजावट और हाथ में माइक, नई फिल्म 'DJ खेसारी' का फर्स्ट लुक आउट

खेसारी लाल यादव नई भोजपुरी फिल्म, फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Film: खेसारी लाल यादव ने अपनी नई भोजपुरी फिल्म 'DJ खेसारी' का फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उनके DJ अवतार, स्टाइल और एनर्जी ने फैंस को दीवाना बना दिया. पोस्टर, कैप्शन और सोशल मीडिया रिएक्शन की पूरी जानकारी पढ़ें.
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Film: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी नई फिल्म ‘DJ खेसारी’ का फर्स्ट लुक पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर दिया. इसके साथ उनका कैप्शन था, “आ गइल बा DJ खेसारी! फिल्म का फर्स्ट लुक”, जो म्यूजिक, मस्ती और फुल एंटरटेनमेंट की झलक देता है. पोस्टर में खेसारी DJ अवतार में दिखाई दे रहे हैं, हाथ में माइक और हेडफोन के साथ उनका स्टाइल, एनर्जी और कॉन्फिडेंस फैंस के बीच सीधे महसूस किया जा सकता है. आइए जानते हैं, इस फर्स्ट लुक में क्या खासियत है, खेसारी का लुक क्यों फैंस को दीवाना बना रहा है और सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स ने किस तरह रिएक्ट किया.
यहां देखें पोस्टर-
DJ लुक में खेसारी का नया अंदाज छाया
फर्स्ट लुक पोस्टर में खेसारी लाल यादव बिल्कुल अलग और मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं. हरे रंग के आउटफिट, गले में रंग-बिरंगी सजावट, कानों में DJ हेडफोन और हाथ में माइक के साथ उनका लुक पूरी तरह एनर्जी से भरा हुआ दिखता है. मंच पर झूमते हुए उनका अंदाज साफ इशारा करता है कि फिल्म में म्यूजिक और धमाल की कोई कमी नहीं होगी.
पोस्टर का रंगीन और फेस्टिव माहौल इसकी सबसे बड़ी खासियत है. DJ सेट, लाइट्स और भीड़ वाला बैकग्राउंड फिल्म के देसी एंटरटेनमेंट और मस्ती भरे मूड को दिखाता है.
फैंस का जबरदस्त रिएक्शन



फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, “खेसारी नाम नहीं, ब्रांड है.” वहीं दूसरे फैन ने कहा, “हिट हिट हिट… डीजे खेसारी बा हिट.” कई लोगों ने फायर और हार्ट इमोजी के साथ पोस्ट पर अपना प्यार लुटाया और फिल्म को अभी से हिट बता दिया.

हाल ही में आया था ‘रुमलिया’ गाना
खेसारी लाल यादव हाल ही में अपने नए गाने ‘रुमलिया’ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. इस गाने को उन्होंने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. म्यूज़िक वीडियो में उनके साथ डिंपल सिंह नजर आई थीं, जिनके साथ खेसारी की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




