ePaper

Ankush Raja New Bhojpuri Song: रील लवर्स के लिए नई पेशकश ‘तोरा बहिन के सोटा मारो’ हुई रिलीज, अंकुश राजा और आस्था सिंह की नोकझोंक ने जीता दिल

18 Jan, 2026 7:17 pm
विज्ञापन
Ankush Raja New Bhojpuri Song Tora Bahin Ke Sota Maro

अंकुश राजा का नया भोजपुरी गाना तोरा बहिन के सोटा मारो, फोटो- यूट्यूब

Ankush Raja New Bhojpuri Song: अंकुश राजा का नया भोजपुरी गाना ‘तोरा बहिन के सोटा मारो’ रिलीज हो गया है. आस्था सिंह के साथ मजेदार केमिस्ट्री, शादी वाला सेटअप और धमाकेदार म्यूजिक ने जीता दिल.

विज्ञापन

Ankush Raja New Bhojpuri Song Tora Bahin Ke Sota Maro: भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का नया गाना ‘तोरा बहिन के सोटा मारो’ उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है. रिलीज के साथ ही यह गाना दर्शकों का ध्यान खींच रहा है. गाने में अंकुश राजा के साथ एक्ट्रेस आस्था सिंह नजर आ रही हैं, जिनकी नोकझोंक और मजेदार केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.

गाने का म्यूजिक वीडियो तिलक समारोह पर केंद्रित आधारित है, जहां दोनों कलाकार अलग-अलग अंदाज में नजर आते हैं. अगर आपने अबतक इस गाने को नहीं सुना, तो आइए पहले जानी और बाकी डिटेल्स बता देते हैं.

यहां देखें म्यूजिक वीडियो-

गाने की खासियत और कहानी

‘तोरा बहिन के सोटा मारो’ गाने के कहानी की शुरुआत में आस्था सिंह लड़के वालों की तरफ से शिकायत करती दिखती हैं कि तिलक में ठीक से बर्तन नहीं चढ़ाए गए. वहीं, सफेद शेरवानी में अंकुश राजा परेशान और असहाय नजर आते हैं. गुलाबी लहंगे में आस्था सिंह के एक्सप्रेशन, कभी शिकायत करते तो कभी ठुमकते हुए, वीडियो को और भी दिलचस्प बना देते हैं.

गाने की बीट्स, म्यूजिक और बोल तीनों ही बेहद एनर्जेटिक हैं. मजेदार लिरिक्स और देसी ट्यून सुनते ही लोगों को झूमने पर मजबूर कर देती है. कुल मिलाकर, ‘तोरा बहिन के सोटा मारो’ एक फुल एंटरटेनमेंट भोजपुरी सॉन्ग है, जो शादी-ब्याह के माहौल में खूब फिट बैठता है. फैंस इसपर जमकर रील्स और शॉर्ट्स भी बना सकते हैं.

फैंस का रिएक्शन

गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन सामने आने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह सॉन्ग 100 मिलियन तक पहुंच जाएगा”. वहीं दूसरे फैन ने कमेंट किया, “मैं तो आस्था सिंह की एक्टिंग देखने के लिए आया हूं.” इसके अलावा कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट भी बनाए.

गाने की टीम

  • गायक: अंकुश राजा
  • फीट: आस्था सिंह
  • संगीत: अप्रतिम त्रिपाठी
  • गीत: नितेन्द्र कुमार
  • निर्देशक: गोल्डी जयसवाल
  • कोरियोग्राफर: सनी सोनाकर
  • DOP: राजन वर्मा
  • एडिटर: पप्पू वर्मा
  • DI: रोहित सिंह
  • मैनेजर: नेता जी (नितेश यादव)
  • अभिभावक: लखन बाबा
  • पोस्टर डिजाइन: सावन GFX

यह भी पढ़ें: Shilpi Raj New Bhojpuri Song Surat Se Sadi: शिल्पी राज का रोमांटिक सॉन्ग ‘सूरत से साड़ी’ रिलीज, येलो लहंगे में ग्रेसफुल दिखीं आस्था सिंह, फैंस बोले- सुपरहिट

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें