Shilpi Raj New Bhojpuri Song Surat Se Sadi: शिल्पी राज का रोमांटिक सॉन्ग ‘सूरत से साड़ी’ रिलीज, येलो लहंगे में ग्रेसफुल दिखीं आस्था सिंह, फैंस बोले- सुपरहिट

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Surat Se Sadi: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘सूरत से साड़ी’ रिलीज हो चुका है. Devsai Films पर आए इस रोमांटिक सॉन्ग में आस्था सिंह की अदाएं और शानदार म्यूजिक फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
Shilpi Raj New Bhojpuri Song Surat Se Sadi: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज एक बार फिर अपने नए रोमांटिक गाने के साथ दर्शकों के दिलों पर राज करने आ गई हैं. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और अरविंद अकेला कल्लू जैसे सुपरस्टार्स के साथ सुपरहिट गाने दे चुकीं शिल्पी राज का लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग ‘सूरत से साड़ी’ आज रिलीज हो चुका है. यह गाना Devsai Films के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है.
इस गाने में शिल्पी राज की शानदार आवाज के साथ एक्ट्रेस आस्था सिंह अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से दर्शकों की धड़कनें बढ़ाती नजर आ रही हैं. म्यूजिक वीडियो में आस्था सिंह येलो लहंगे में बेहद ग्रेसफुल दिखाई देती हैं, जो गाने के रोमांटिक मूड को और खास बना देता है. आइए गाने की पूरी डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें म्यूजिक वीडियो-
‘सूरत से साड़ी’ के म्यूजिक वीडियो में आस्था सिंह छाईं
वीडियो की कहानी शादी के सीजन के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां ऑन-स्क्रीन पत्नी आस्था सिंह अपने पति से कहती नजर आती है कि लगन शुरू होने वाली है, इसलिए उसके लिए सूरत से खूबसूरत साड़ियां ले आए. इसी बीच आस्था सिंह के ठुमके और एक्सप्रेशंस गाने को विजुअली और भी आकर्षक बना देते हैं.
यूजर्स ने बताया सुपरहिट
गाने का म्यूजिक और बीट्स काफी कैची हैं, जो फैंस को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. रिलीज होते ही इस गाने को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. कमेंट सेक्शन में फैंस इसे ‘हिट’ और ‘सुपरहिट’ बता रहे हैं, वहीं रेड हार्ट और फायर इमोजी की भी भरमार देखने को मिल रही है.

गाने की टीम
- गायिका: शिल्पी राज
- संगीत: शंकर सिंह
- लेखक: नितेश ठाकुर
- संगीतकार: अप्पू सिंह
- वीडियो: नेक्स्टसीन प्रोडक्शन
- फीट: आस्था सिंह, Aadi.iin
- वीडियो डायरेक्टर: आदी आईन
- कोरियोग्राफर: प्रेम शर्मा
- DOP: मोनू वर्मा, Aadi.iin
- संपादन: आदी आईन
- पब्लिसिटी डिजाइन: सावन GFX
- DI: रोहित सिंह
- आशीर्वाद: माँ वैष्णो देवी
- प्रोजेक्ट मैनेजर: गरिमा मिश्रा
- निर्माता: अरुण प्रकाश
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










