15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pawan Singh New Bhojpuri Song Odhaniya Ae Gori: ‘ओढ़निया ऐ गोरी’ हुआ रिलीज, पवन सिंह की जीप एंट्री और डिंपल सिंह के लुक्स ने बढ़ाया पारा

Pawan Singh New Bhojpuri Song Odhaniya Ae Gori: पवन सिंह और शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘ओढ़निया ऐ गोरी’ रिलीज हो गया है. डिंपल सिंह के ग्लैमरस अंदाज और पावर स्टार की एंट्री पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.

Pawan Singh New Bhojpuri Song Odhaniya Ae Gori: पावर स्टार पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘ओढ़निया ऐ गोरी’ रिलीज हो चुका है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने अपनी दमदार आवाज दी है. वहीं, म्यूजिक वीडियो में खूबसूरत एक्ट्रेस डिंपल सिंह नजर आ रही हैं.

वीडियो में डिंपल सिंह का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलता है, जहां वह रेड लहंगे में नजर आती हैं. दूसरी ओर, पवन सिंह सफेद टी-शर्ट और ब्लू जींस में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. खास बात यह है कि जीप में उनकी एंट्री एकदम पावर स्टार वाली वाइब्स देती है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए अब गाने की खासियत जान लेते हैं.

पहले यहां देख लें म्यूजिक वीडियो-

डिंपल सिंह की शिकायतों ने जीता दिल

गाने की कहानी हल्के-फुल्के अंदाज में आगे बढ़ती है. वीडियो में डिंपल सिंह, शिल्पी राज की आवाज में शिकायत करती हैं कि जब वह रास्ते से गुजरती हैं तो एक बदमाश उन्हें लगातार घूरता रहता है. इस पर पवन सिंह मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि जब उन्होंने अपनी ओढ़नी सरकाई, तो उनकी धड़कन बढ़ गई.

यूजर्स के रिएक्शन

गाने को लेकर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “न पुलिस में रिपोर्ट होता है, न अदालत में कोर्ट- जब TRP King Power Star Pawan Singh का गाना आता है तो सिर्फ विस्फोट होता है.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “आप उससे प्यार कर सकते हैं, आप उससे नफरत कर सकते हैं, लेकिन आप उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते.”

Image 124
Pawan singh new bhojpuri song odhaniya ae gori: ‘ओढ़निया ऐ गोरी’ हुआ रिलीज, पवन सिंह की जीप एंट्री और डिंपल सिंह के लुक्स ने बढ़ाया पारा 4
Image 123
Pawan singh new bhojpuri song odhaniya ae gori: ‘ओढ़निया ऐ गोरी’ हुआ रिलीज, पवन सिंह की जीप एंट्री और डिंपल सिंह के लुक्स ने बढ़ाया पारा 5

गाने की टीम डिटेल्स

  • सिंगर: पवन सिंह, शिल्पी राज
  • लिरिक्स: आशुतोष तिवारी
  • म्यूजिक डायरेक्टर: प्रियांशु सिंह
  • डायरेक्टर: गोल्डी जायसवाल, रोहित सिंह
  • कोरियोग्राफर: सनी सोनकर
  • एडिटर: पप्पू वर्मा
  • फीचर: डिंपल सिंह
  • VFX: आदि आईएन (पैराडाइज प्रोडक्शन)
  • DOP: राजन वर्मा, गौरव रे
  • प्रोड्यूसर: डी सिंह
  • स्पेशल थैंक्स: बुच्ची सिंह

यह भी पढ़ें: Shivani Singh New Bhojpuri Song Dawaiya La Da Saiya: शिवानी सिंह का ‘दवईया ला दS सईया’ रिलीज, पति से दवाई मांगते हुए तोषी द्विवेदी का क्यूट अंदाज

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel