Shivani Singh New Bhojpuri Song Dawaiya La Da Saiya: भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह की शानदार आवाज में गाया गया नया भोजपुरी गाना ‘दवईया ला दs सईया’ रिलीज हो चुका है. यह गाना मां तारा रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है और रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान खींच रहा है.
गाने के म्यूजिक वीडियो में खूबसूरत एक्ट्रेस तोषी द्विवेदी नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्हें अपने पति से दर्द के लिए दवाई मांगते हुए दिखाया गया है. कभी गुलाबी तो कभी सफेद साड़ी में तोषी बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके एक्सप्रेशंस गाने में जान डाल देते हैं. ऐसे में अगर आपने अबतक इस गाने को नहीं सुना, तो आइए आपको इसकी खासियत बताते हैं.
गाने का म्यूजिक वीडियो-
तोषी द्विवेदी की कमर लचकि, तो पति से की फरियाद
वीडियो में शिवानी सिंह की आवाज में तोषी बताती हैं कि उनकी कमर में दर्द है और इसी वजह से वह पति से दवाई लाने को कहती हैं. कभी परेशान तो कभी ठुमकते हुए उनका देसी और ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलता है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वहीं गाने का देसी और कैची म्यूजिक सुनते ही दिल जीत लेता है. शिवानी सिंह की आवाज और बीट्स की जुगलबंदी गाने को इतना मजेदार बना देती है कि इसे बार-बार सुनने का मन करता है.
फैंस को कैसा लगा गाना?

गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने इसे सुपर सॉन्ग बताया तो किसी ने ब्लास्ट सॉन्ग, वहीं कई लोग रेड हार्ट इमोजी के साथ अपनी पसंद जाहिर कर रहे हैं.
गाने की टीम
- गायिका: शिवानी सिंह
- फीचर: तोषी द्विवेदी
- गीत: शुभ दयाल सोहरा
- संगीत: विकास यादव
- संगीतकार: संतोष कुमार यादव
- निर्देशक: राजेश गुप्ता
- परियोजना प्रमुख: राजकुमार सिंह (राजू)
- पोस्टर डिज़ाइन: पुरुषोत्तम कुमार
- निर्माता: अनंत कुमार
- लेबल: मां तारा रिकॉर्ड्स प्रा. लिमिटेड

