Ritesh Pandey New Bhojpuri Song Barood Ha Jawani: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर रितेश पांडे और शिल्पी राज की आवाज में नया भोजपुरी गाना ‘बारूद ह जवानी’ रिलीज हो गया है. यह गाना T-Series Hamaar Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर लॉन्च होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडे के साथ ग्लैमरस अंदाज में नमृता मल्ला नजर आ रही हैं, जिनकी अदाओं ने फैंस का ध्यान खींच लिया है. गाने के वीडियो में नमृता मल्ला रेड ड्रेस में नजर आती हैं, जहां उनके एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स गाने को और भी बोल्ड और आकर्षक बना देते हैं. वहीं रितेश पांडे भी ब्लैक शर्ट और व्हाइट ट्राउजर में हैंडसम लग रहे हैं और पूरे वीडियो में उनका स्वैग साफ दिखाई देता है. आइए गाने की खासियत बताते हैं.
यहां देखें ‘बारूद ह जवानी’ का म्यूजिक वीडियो-
रेड ड्रेस में नमृता मल्ला ने बढ़ाया तापमान
‘बारूद ह जवानी’ के म्यूजिक वीडियो में रितेश नमृता से अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. जवाब में नमृता अपने दमदार डांस और एक्सप्रेशंस के साथ कहती हैं कि जवानी बारूद जैसी होती है, उसमें सलाई यानी माचिस नहीं लगानी चाहिए. यही लाइन पूरे गाने की जान बन जाती है और इसे बार-बार सुनने लायक बना देती है.
वीडियो के एक सीन में नमृता को रेड ड्रेस में बाथटब में बैठे दिखाया गया है, जहां उनका लुक किसी जलपरी से कम नहीं लगता. दूसरी ओर, रितेश को सोफे पर बैठे सिगरेट जलाते हुए भी दिखाया गया है, हालांकि उनके स्टाइल और एटीट्यूड में कोई कमी नजर नहीं आती.
यूजर्स को कैसा लगा गाना?
गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ना पुलिस रिपोर्ट होती है, ना अदालत में केस जाता है, जब भी रितेश भैया का गाना आता है तो सिर्फ बिस्पोट होता है. ” वहीं दूसरे फैन ने कहा, “रितेश पांडे का हर गाना सुनने लायक होता है.” कई यूजर्स ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के साथ गाने की तारीफ की है.
गाने की टीम
- फीचरिंग: रितेश पांडे, नमृता मल्ला
- गायक: रितेश पांडे, शिल्पी राज
- गीतकार: चंदन यदुवंशी
- संगीत: छोटू रावत
- वीडियो डायरेक्टर: आशीष सत्यार्थी
- कोरियोग्राफर: असलम खान
- डीओपी: वजीर

