Khesari Lal Kajal Raghwani Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के सबसे लोकप्रिय एक्टर में से एक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’ (Dulhan Wohi Jo Piya Mann Bhaye) का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) को देखकर फिल्म का स्पेशल सॉन्ग ‘तोहके दिलवा में ऐसे’ (Tohke Dilwa Me Aise) शुक्रवार को रिलीज किया गया. गाने की शूटिंग लंदन में की गई है. इसमें खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की क्यूट जोड़ी नजर आ रही है.
गाने को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज
भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’ का वैलेंटाइन स्पेशल गाना ‘तोहके दिलवा में ऐसे’ शुक्रवार को रिलीज किया गया. इस गाने को रिलीज के साथ ही ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. वैलेंटाइन वीक में रिलीज गाने ने कुछ घंटों में ही एक मिलियन व्यूज को क्रॉस कर लिया. गाने की शूटिंग लंदन में की गई है. फिल्म में लंदन का प्लॉट भी शामिल है. नए गाने में खेसारी लाल और काजल की कमेस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने में खेसारी लाल यादव की दिल छूने वाली आवाज है. म्यूजिक रजनीश मिश्रा की है. गाने के लिरिक्स कुंदन प्रीत ने लिखे हैं. इसे फिल्मची यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
‘दिल में ढुका के बटम’ सॉन्ग भी रिलीज
इसके पहले भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’ का सॉन्ग ‘दिल में ढुका के बटम’ को भी रिलीज किया जा चुका है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह की आवाज है. सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’ में मधु शर्मा भी लीड एक्ट्रेस की भूमिका में हैं. फिल्म की शूटिंग लंदन में भी की गई है. इस फिल्म की स्टोरी लव ट्राएंगल पर बेस्ड है. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. इसके डायलॉग भी वायरल हो रहे हैं.