Bhojpuri Super Hit Holi Songs 2021: भोजपुरी इंडस्ट्री पर फगुआ रंग सवार हो चुका है. नया धमाका सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने किया है. अरविंद अकेला का नया भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) ‘फगुआ में भाभी फरिया लीजिए’ (Phagua Mein Bhabhi Fariya Lijiye) मंगलवार को SRK MUSIC यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया. रिलीज के साथ गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. फैंस के बीच कल्लू नाम से फेमस अरविंद अकेला के गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ घंटे में गाने ने तीन लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं.
अरविंद अकेला का पहला होली सॉन्ग
भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला का होली पर ‘फगुआ में भाभी फरिया लीजिए’ पहला गाना रिलीज किया गया है. गाने में अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज की दिलकश आवाज है. अरविंद अकेला का कहना है ‘यह उनका पहला होली सॉन्ग है. उम्मीद है गाने ‘फगुआ में भाभी फरिया लीजिए’ को बेहद पसंद किया जाएगा. रिलीज होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर लगातार मैसेज कर रहे हैं.’
प्रयागराज के ट्रेलर में कल्लू का जलवा
इसके पहले वेलेंटाइन डे पर भी सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला का सॉन्ग ‘होली में मजनुवा अनाथ हो जाई’ रिलीज हुआ था. उस गाने को भी फैंस ने काफी पसंद किया था. उस गाने के बाद अरविंद अकेला ‘फगुआ में भाभी फरिया लीजिए’ लेकर आए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अरविंद अकेला की फिल्म ‘प्रयागराज’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में अरविंद अकेला धांसू एक्शन सीन्स करते दिख रहे हैं.