Shivani Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर सिंगर शिवानी सिंह का 2 साल पुराना पॉपुलर ट्रैक “तू मरद नाहीं माथा के दरद हउवा राजा जी” धूम मचा रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में पारुल यादव और गौरव कुशवाहा ने अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स से दर्शकों को खूब इंप्रेस किया. गाने की बीट्स और लिरिक्स इतने जोशीले हैं कि किसी का भी पैर थिरकने से नहीं रुकता.
यूट्यूब पर यह गाना लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है और खबर लिखे जाने तक इसे 164 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ऐसे में आइए आपको इसकी खासियत और बाकी डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
‘तू मरद नाहीं माथा के दरद हउवा राजा जी’ की खासियत और टीम
‘तू मरद नाहीं माथा के दरद हउवा राजा जी’ गाने के बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं, जबकि संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. वहीं, शिवानी सिंह की दमदार आवाज ने इस ट्रैक को और भी यादगार बना दिया है.
गाने के वीडियो में पारुल यादव और गौरव कुशवाहा हैं, जो पति-पत्नी के किरदार में दिख रहे हैं. पारुल अपने पति से काफी परेशान है और इसलिए वह शिकायत करते हुए कहती है कि तुम मर्द नहीं सिर दर्द हो”. यह लाइन ही पूरे गाने की USP है, जो हर फीमेल पार्टनर अपने प्रेमी के लिए रिलेट कर सकती है. दोनों की केमिस्ट्री, गाने के एनर्जेटिक बीट्स और शिवानी की आवाज एक भरपूर एंटरटेनमेंट पैकेज है.
गाने की पॉपुलैरिटी और लाइक्स
यूट्यूब और सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने लायक हैं. किसी ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “पहली बार लाइफ में भोजपुरी गाना सुन रहा हूं वो भी सर्च कर कर”. वहीं, दूसरे ने लिखा, “राजस्थानी होकर भोजपुरी सर्च करके सुन रहा हूं, वाइब तो है.” जबकि, कई ने हार्ट और फायर इमोजी बनाए.
गाने को 750K से ज्यादा लाइक्स और 164 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

