Bhojpuri Song: भोजपुरी गानों के शौकीनों के लिए गोल्डी यादव एक बार फिर मजेदार गाना लेकर आए हैं. उनका नया गाना “पिपरवा के भूत” इन दिनों खूब चर्चा में है और तेजी से लोगों की पसंद बनता जा रहा है. गाने में गोल्डी यादव की दमदार आवाज सुनने को मिलती है, वहीं आंचल सिंह की अदाएं और एक्सप्रेशंस वीडियो को और भी मजेदार बना देते हैं. पंकज रावत के चटपटे और हंसी-मजाक से भरे बोल, साथ ही आशीष विश्वकर्मा का एनर्जी से भरपूर म्यूजिक इस गाने को अलग पहचान दे रहा है.
सारेगामा हम भोजपुरी चैनल पर हुआ रिलीज
यह गाना 21 दिसंबर 2025 को सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. रिलीज के बाद से ही इसका ऑफिशियल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम रील्स और फेसबुक के जरिए पहले ही प्रमोशन किया गया था और 22 दिसंबर सुबह 7 बजे लॉन्च की जानकारी दी गई थी. गाने का ऑडियो ऑडियोमैक जैसे प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है, जहां इसे खूब सुना जा रहा है. भूत-प्रेत के देसी तड़के और हल्की-फुल्की कहानी की वजह से यह गाना खासतौर पर ग्रामीण युवाओं को खूब हंसा रहा है.
देहाती फ्लेवर में गाने का बोल
गोल्डी यादव इससे पहले भी “पियवा के प्यार लागेला पनीर” जैसे लोकल फ्लेवर वाले गानों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. उसी अंदाज में “पिपरवा के भूत” भी पूरी तरह देहाती मजा देता है. सोशल मीडिया पर #piparwakebhoot ट्रेंड करने लगा है, जो इस गाने की लोकप्रियता साफ दिखाता है.
यहां सुन सकते हैं गाना
यह भी पढ़ें: Pawan Singh Dhamaka Song BTS: इस तरह शूट हुआ पावर स्टार का ‘धमाका’ सॉन्ग, मेकर्स ने लीक किया वीडियो

