Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने कई बढ़िया गाने दिए है. उनके एक गाने में उनकी अभिनेत्री रही, लॉरेन गॉटबिल अब ऑस्कर (oscar 2023) में परफॉर्म करने वाली है. आपको बता दें कि पवन सिंह के करोड़ों दीवाने है. वह भोजपुरी के मंहगे अभिनेताओं में से एक है. उनके फिल्मों से लेकर गानों में बेहतरीन अभिनेत्रियों ने धमाल किया है. दरअसल, पवन सिंह के गानों में देश की सभी इंडस्ट्रियों की अभिनेत्रियों ने जलवा बिखेरा है. लेकिन भोजपुरी के चाहने वालों के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि पवन सिंह के गाने में नजर आई अभिनेत्री अब ऑस्कर में परफॉर्म करने वाली है. लॉरेन गॉटबिल ऑस्कर में परफॉर्म (Lauren Gottlieb oscar performance) करने जा रही है.
साउथ के गाने पर बिखेरेगी जलवा
बता दें कि लॉरेन गॉटबिल (Lauren Gottlieb) साउथ के गाने पर ऑस्कर में जलवा बिखेरने वाली है. दरअसल, साउथ की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू पर लॉरेन गॉटलिब परफॉर्म करने जा रही है. वहीं मालूम हो कि लॉरेन भारत की रहने वाली नहीं है. लेकिन भारतिय दर्शक उन्हें खूब प्यार देते है. भारतिय दर्शकों को उनका नृत्य और कला काफी पसंद है. लॉरेन ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि वह ऑस्कर में परफार्म करने वाली है. वहीं इस बात से हर एक भारतीय गर्व कर रहा है कि भारतीय गाने पर लॉरेन अपना जलवा बिखेरने वाली है.
लॉरेन के करोड़ो चाहने वाले
लॉरेन गॉटलिब के दुनियाभर में करोड़ो चाहने वाले है. इनके 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स इंस्टाग्राम पर इन्हें फॉलो करते है. लॉरेन का ऑस्कर जाना का उनके चाहने वालों के लिए खुशी की बात है. लॉरेन गॉटलिब का भी मानना है कि वह खुशनसीब हैं कि इतने बड़े मंच पर दुनिया के सामने अपना जलवा बिखेरने वाली है. वहीं इससे पहले साउथ के सुपरस्टार राम चरण की तरफ से यह साफ कर दिया गया था कि वह ऑस्कर में परफॉर्म नहीं करेंगे. इसके बाद सभी यह जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिर यहां परफार्म कौन करेगा. लेकिन लॉरेन ने अब यह साफ कर दिया है.