7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरविंद अकेला कल्लू ने बताया सच, इस कारण कह रहे थे ‘रंगवाना ही नहीं था तो बुलाई काहेला’

Bhojpuri Holi Songs 2021: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के फेमस सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का होली सॉन्ग रिलीज हो चुका है. गाने की टाइटल ‘रंगवाना ही नहीं था तो बुलाई काहेला’ (Rangwana Hi Nahi Tha To Bulai Kahela) है.

Bhojpuri Holi Songs 2021: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के फेमस सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का होली सॉन्ग रिलीज हो चुका है. गाने की टाइटल रंगवाना ही नहीं था तो बुलाई काहेला (Rangwana Hi Nahi Tha To Bulai Kahela) है. गाने को यूट्यूब पर पसंद किया जा रहा है. इसमें कल्लू और शिल्पी राज की आवाज है.

Also Read: VIDEO: जब अरविंद अकेला से पूनम दुबे फरियाने निकलीं, वायरल HOLI सॉन्ग पर एक्ट्रेस ने दिखाए ‘जबर’ डांस मूव्स
सॉन्ग में कल्लू का जबरदस्त अंदाज

अरविंद अकेला का होली सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. वीडियो को स्टोरी की तरह नैरेट किया गया है. होली के रंगों से सराबोर गीत में कल्लू का लुक अलग है. फिल्म में आवाज देने के साथ अरविंद अकेला कल्लू जबरदस्त डांस और एक्टिंग करते भी नजर आ रहे हैं.रंगवाना ही नहीं था तो बुलाई काहेला गीत को लिखा है सोनू सुधाकर ने और संगीत तैयार किया है रौशन सिंह ने.

Also Read: होली में भाभी से फरियाने निकले अरविंद अकेला कल्लू, YouTube पर फगुआ वाले राग का जलवा
होली के मौके पर बनाया गाना: कल्लू

गाने पर भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का कहना है इसे शूट करते समय भी सभी ने काफी एन्जॉय किया था. गाने को ट्रैक्टर पर जूनियर ऑर्टिस्ट्स के साथ फिल्माया गया है. होली आने वाली है, इसको देखते हुए गाने को बनाकर रिलीज करने का फैसला लिया गया है. अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अरविंद अकेला कल्लू प्यार तो होना ही था और प्रयागराज फिल्म को लेकर भी सुर्खियों में हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel