Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म ‘सास बहू यमराज’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. आम्रपाली दुबे और विक्रांत सिंह की मूवी का ट्रेलर दर्शकों के बीच वायरल हो रहा है. फिल्म एस आर के म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी है. फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव है और इसके निर्माता रोशन सिंह है. ट्रेलर पारिवारिक रिश्तों, सामाजिक संदेश और मनोरंजन से भरपूर है. फिल्म में आम्रपाली-विक्रांत के अलावा समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान, श्रद्धा नवल, विद्या सिंह, साहिल सिद्दीकी, रितु चौहान, अनुषा शर्मा, दीप्ति तिवारी, उमाकांत राय, शनि शर्मा, आशुतोष राय भी हैं.
‘सास बहू यमराज’ का ट्रेलर
‘सास बहू यमराज’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आम्रपाली दुबे एक अनाथ लड़की होती है और उससे विक्रांत सिंह राजपूत कोर्ट मैरिज करते हैं. वह उसे अपने घर लेकर आते हैं, लेकिन घरवाले इस शादी को नहीं मानते. खासकर विक्रांत की मां उसे अपनी बहू मानने से इनकार कर देती है. बड़ा ट्विस्ट आता है जब यमराज उनके घर आ जाते हैं और उनके घर रहने लगते हैं. विक्रांत की मां यमराज को अपना बेटा बना लेती है. आम्रपाली उनसे घर साफ करवाती है और उन्हें अपना भाई बुला लेती है. आगे ट्रेलर में दिखाया जाता है कि उसकी सास अस्पताल में गंभीर हालत में होती है. आम्रपाली उनसे अपनी सास को बचाने के लिए कहती है. जिसके बाद दिखाया जाता है कि आम्रपाली यमराज के साथ होती है. वह धरती लुक पर देखती है कि उसकी मौत हो चुकी है.
जानें फिल्म की टीम के बारे में
- सह-निर्माता: शर्मिला आर सिंह
- लेखक: प्राण नाथ
- संगीत: ओम झा
- गीत: प्यारे लाल यादव, शेखर मधुर, धरम हिंदुस्तानी, नृपजीत सिंह
- डीओपी: सिद्धार्थ सिंह
- संपादक: संतोष हरावड़े
- कोरियोग्राफर: कानू मुखर्जी
- बैकग्राउंड: असलम सूरती
- पोस्ट प्रोडक्शन: हमिंग बर्ड वीएफएक्स
- साउंड स्टूडियो: आई फोकस
- प्रोडक्शन टीम: जीतेंद्र गौड़
- वेशभूषा: विद्या विष्णु
- संगीत: एसआरके संगीत

