Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का नया दर्दभरा गाना ‘भगवान करस’ आज 12 जून 2025 को रिलीज हो गया है. कई दिनों से यह गाना और पवन सिंह का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. आखिरकार अब यह गाना सभी के बीच आ चुका है. 3 जून को इस गाने का एक छोटा सा क्लिप पवन सिंह ने पोस्ट किया था, जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया था. सस्पेंस बनाते हुए 5 जून को पवन सिंह ने इस गाने का फर्स्ट लुक शेयर किया था.
प्रेमिका ने बनाई हत्या की साजिश
इस गाने में पवन सिंह ने एक प्रेम कहानी की ऐसी घटना दिखाई गई है, जिसमें धोखे और दिल टूटने का गहरा दर्द है. गाने की कहानी एक ऐसे आदमी की है, जिसे उसकी प्रेमिका ने धोखा देकर उसकी हत्या की साजिश की थी, लेकिन वह बच जाता है और मानसिक संतुलन खो बैठता है. वह भगवान से दुआ करता है कि उसकी प्रेमिका के बेटे को भी वही दुख मिले जो उसने झेला. गाने का वीडियो देख सभी बहुत इमोशनल हो रहे है.
8 घंटे में मिले इतने लाख व्यूज
गाने के वीडियो में पवन सिंह का लुक भी चर्चा का विषय बना हुआ है. पवन सिंह को लंबे बाल, बढ़ी दाढ़ी और उदासी में डूबे देखकर फैंस भी इतने गहराई में जा रहे है कि एक यूजर ने कमेंट किया, “क्या जरूरत थी इतना खतरनाक गाना लाने की, खेसरिया का दिल पर क्या बीतेगा?” ‘भगवान करस’ गाना मीरा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे 8 घंटों में करीब 10 लाख व्यूज मिल चुका है. पवन सिंह के फैंस इस गाने को उनके करियर का एक और हिट मान रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह के इन गानों पर बनी सबसे ज्यादा रील्स, बॉलीवुड के गाने भी इनके सामने है फेल
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव की प्रेम कहानी रह गई अधूरी, ‘ना जियब तहरा बिना’ गाने में सिंगर का छलका दर्द

