15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri: वेटर से लेकर एक्ट्रेस तक, कई संघर्षों के बाद मोनालिसा को भोजपुरी में मिला सम्मान और प्यार

Bhojpuri: भोजपुरी की अदाकारा मोनालिसा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने करियर के बारे में कुछ बातें की है. उन्हें लगता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला है, जो उन्हें बॉलीवुड से नहीं मिला.

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा यानी अंतरा बिस्वास आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने भोजपुरी के अलावा हिंदी, बंगाली और साउथ फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन उन्हें असली पहचान भोजपुरी इंडस्ट्री से ही मिली. हाल ही में मोनालिसा ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों से लेकर बॉलीवुड छोड़ने तक की कहानी बताई है.

होटल से एक्टिंग तक का सफर  

मोनालिसा ने अपने करियर की शुरुआत एक होटल में वेटर की नौकरी से की थी. वह बताती हैं कि उन्होंने पहले होटल ताज में काम किया, फिर ओबरॉय जैसे बड़े होटलों में भी काम किया. इसी दौरान कोलकाता के कई फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनसे मिले और फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया. मोनालिसा के अंदर की कलाकार जाग चुकी थी, इसलिए उन्होंने एक गाने से फिल्मों में कदम रखा और फिर नौकरी छोड़ एक्टिंग को ही अपना करियर बना लिया. मोनालिसा को शुरुआत में बंगाली फिल्मों में छोटे-छोटे रोल मिलते थे, लेकिन वो इससे खुश थी क्योंकि वहां उन्हें काम का सम्मान मिलता था.

बंगाली फिल्मों से मिली शुरुआत

इसके बाद वह एक व्यक्ति की मदद से जब मुंबई आई, तो यहां का माहौल और काम का दबाव बहुत ज्यादा था. उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘जयते’ 1997 में की थी. इसके बाद भी उन्हें कुछ छोटे रोल मिले, लेकिन काम का तनाव इतना था कि वह उसे सहन नहीं कर पाई. उन्होंने बताया कि “मैं पीजी में रहती थी, किसी को जानती नहीं थी और इस इंडस्ट्री का एक अलग ही प्रेशर होता है, जो मैं झेल नहीं पाई.” बॉलीवुड में ज्यादा समय न बिता पाने के बाद मोनालिसा कोलकाता लौट गई, अपनी पढ़ाई पूरी की और टीवी सीरियल्स में काम करने लगी. 

सबसे ज्यादा प्यार भोजपुरी से मिला 

टीवी सीरियल्स में काम करने के बाद जैसे-जैसे आत्मविश्वास बढ़ा, उन्होंने 2004 में दोबारा मुंबई लौटने का फैसला लिया. इस बार उन्हें टी-सीरीज के म्यूजिक वीडियो और कुछ छोटे बजट की फिल्में मिलने लगी. फिर 2007 में मोनालिसा को भोजपुरी फिल्म का ऑफर मिला, जिसमें उनके साथ मनोज तिवारी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारे थे. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली. मोनालिसा मानती हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा प्यार और पहचान भोजपुरी फिल्मों से ही मिली है और इसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगी.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘रूद्र-शक्ति’ के किरदार में साथ आए अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह, इस दिन सिनेमाघरों में मचेगा तांडव

ये भी पढ़ें: Top 5 Movies on Amazon Prime: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, अमेजन प्राइम पर छाया थ्रिल और कॉमेडी का तड़का

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel