Ankush Raja New Bhojpuri Song Dil Na Diya: भोजपुरी इंडस्ट्री के हैंडसम एक्टर और सिंगर अंकुश राजा नये साल पर अपना पहला गाना लेकर आ रहे हैं. जी हां, अंकुश ने अपने नये गाना का नाम भी रिवील कर दिया है. उनके लेटेस्ट ट्रैक का नाम ‘दिल ना दिया- कृष का गाना सुनेगा’ है. सॉन्ग का दमदार पोस्टर आउट हो चुका है. पोस्टर में एक्ट्रेस धृतिशा का ग्लैमरस लुक दिख रहा है, जो फैंस को दीवाना बना देगा. गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है.
‘दिल ना दिया- कृष का गाना सुनेगा’ का पोस्टर
अंकुश राजा के नये सॉन्ग ‘दिल ना दिया- कृष का गाना सुनेगा’ के रिलीज डेट से पर्दा नहीं हटा है. सिंगर अंकुश और राजनंदिनी सिंह है. इसके बोल प्रकाश बारुद है और म्यूजिक विक्की वोक्स ने दिया है. डायरेक्टर छोटू लोहार है. पोस्टर में धृतिशा ग्रीन कलर के स्टाइलिश आउटफिट में काफी हसीन लग रही है. सॉन्ग हमार भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि किस दिन गाना आएगा, इसकी जानकारी सिंगर ने नहीं दी.
यूजर्स बोले- इंतजार रहेगा
गाने के पोस्टर पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सुनाओ कृष का गाना. एक यूजर ने लिखा, हम ब्रेसबी से इंतजार करेंगे कृष का गाना सुनने के लिए. एक यूजर ने लिखा, गजब, एक यूजर ने लिखा, वॉव. कुछ यूजर्स ने रेड हार्ट इमोजी बनाया.
‘मुनवा के पापा’ हुआ था खूब वायरल
इससे पहले अंकुश राजा का ‘मुनवा के पापा’ रिलीज हुआ था, जिसमें गौरी सुब्बा नजर आई थी. सॉन्ग में गौरी अपने ऑन स्क्रीन पति को शहर से जल्दी आने के लिए कहती है. वह उसे खुद को शहर ले जाने के लिए कहती है. इसे अंकुश और सृष्टि भारती ने गाया था. इसके अलावा उनका गाना ‘लोरवा जनी गिरईहS’ भी दर्शकों को काफी पसंद आया था. सॉन्ग में काजल त्रिपाठी ने एक्टिंग किया था.

