Ankush Raja Dulha Banaib Bhojpuri Song: भोजपुरी के पॉपुलर एक्टर-सिंगर अंकुश राजा इन दिनों अपने बैक-टू-बैक रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका गाना ‘रानी बनालS’ रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. इसमें अंकुश और शिल्पा राज की आवाज के साथ वीडियो में उन्हें जान्हवी मिश्रा के साथ दमदार केमिस्ट्री शेयर करते देखा गया.
इसी बीच उनका एक और गाना ‘दुल्हा बनाईब’ तेजी से वायरल हो रहा है. रिलीज के सिर्फ 10 दिनों में इस सॉन्ग ने 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 25K से ज्यादा लाइक्स बटोर लिए हैं. गाने में अंकुश के साथ आस्था सिंह नजर आई हैं और दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में इसकी बाकी डिटेल्स और 3 मिलियन होने पर अंकुश राजा का क्या रिएक्शन है, आइए बताते हैं.
फैंस के प्यार पर अंकुश राजा का रिएक्शन
‘दुल्हा बनाईब’ पर मिल रहे शानदार रिस्पांस को लेकर अंकुश राजा ने इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन व्यूज का पोस्टर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, “आप सभी को इतना सारा प्यार और आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. अपना प्यार बनाए रखें. जय हो.”
उनके पोस्ट पर फैंस का जमकर रिएक्शन आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, “बधाई हो मेरे पसंदीदा सिंगर को.” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “सुपरहिट सर!” जबकि, कई फैंस ने दिल और हार्ट इमोजी बनाकर अपना प्यार जताया.
‘दुल्हा बनाईब’ गाने की टीम
- सिंगर: अंकुश राजा, शिल्पी राज
- लिरिक्स: भागीरथ पाठक
- म्यूजिक: विराज जी
- डायरेक्टर: नयन मौर्य
- प्रोजेक्ट बाय: नयन मौर्य
- कोरियोग्राफर: गोल्डी जायसवाल, सनी सोनकर
- DOP: राजेश गुप्ता, जितेंद्र धाधीवाल
- एडिट: सुजीत सिंह
ऐसे में अगर आपने अभी तक इस शानदार गाने को नहीं सुना, तो बिना देरी किए आज ही इसका लुत्फ उठाएं.

