Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने नए गाने के साथ सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में उनका सॉन्ग ‘लागेलु नागिन जइसे’ रिलीज हुआ था, जिसमें वह समिता गिरी के साथ रोमांस करते नजर आए थे. यह गाना अभी भी ट्रेंड में बना हुआ है, लेकिन इसी बीच खेसारी ने बुधवार की सुबह अपना एक और तड़कता-भड़कता सॉन्ग रिलीज कर दिया है, जिसका टाइटल ‘डिस्को में किसको नचाओगी’ है.
इस गाने में खेसारी के साथ इस बार भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर और एक्ट्रेस प्रियंका सिंह नजर आ रही हैं. यह ट्रैक उनकी अपकमिंग फिल्म गॉडफादर का है और इसके वीडियो में दोनों सितारों की केमिस्ट्री, रोमांस और डांस मूव्स फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. ऐसे में आइए अब इसकी खासियत बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
कहां देखें खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘डिस्को में किसको नचाओगी’?
‘डिस्को में किसको नचाओगी’ को Times Music Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने ने रिलीज के सिर्फ 5 घंटे के भीतर ही 132K व्यूज और 27K लाइक्स (खबर लिखे जाने तक) बटोर कर लिए हैं.
क्या खास है इस गाने में?
वीडियो में खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह की जबरदस्त केमिस्ट्री और एनर्जी भरा डांस दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. गाने की शुरुआत में प्रियंका कहती हैं कि “बार और ये मौज बिहार में नहीं मिलेगा”, जिस पर खेसारी मजाकिया अंदाज में पूछते हैं, आज वह डिस्को में किसको नचाने वाली हैं. दोनों की यही मजेदार केमिस्ट्री गाने को और भी दमदार बनाती है.
गाने की टीम
- गाना: डिस्को में किसको नचाओगी
- फिल्म: गॉडफादर
- गायक: खेसारी लाल यादव, प्रियंका सिंह
- गीत-संगीत: कृष्णा बेदर्दी
फिल्म ‘गॉडफादर’ की स्टार कास्ट
फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ यामिनी सिंह, आस्था सिंह, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, जे. नीलम, निशा तिवारी और सुबोध सेठ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

