10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

9 अगस्‍त को रिलीज होगी सुपरस्‍टार पवन सिंह की भोजपुरी फिल्‍म ‘Jai Hind’

II रंजन सिन्‍हा II भोजपुरी सिनेमा के एक और बेहतरीन पेट्रियोटिक फिल्‍म ‘जय हिन्‍द’ इस वीकेंड 9 अगस्‍त को रिलीज होगी. फिल्‍म रिलीज को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. फिल्‍म देश भर के सिनेमाघरों होगी. यह जानकारी फिल्‍म के निर्माता अभय सिन्‍हा, प्रशांत जम्‍मूवाला, अपर्णा साह, विशाल गुरानी और समीर आफताब ने संयुक्‍त […]

II रंजन सिन्‍हा II

भोजपुरी सिनेमा के एक और बेहतरीन पेट्रियोटिक फिल्‍म ‘जय हिन्‍द’ इस वीकेंड 9 अगस्‍त को रिलीज होगी. फिल्‍म रिलीज को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. फिल्‍म देश भर के सिनेमाघरों होगी. यह जानकारी फिल्‍म के निर्माता अभय सिन्‍हा, प्रशांत जम्‍मूवाला, अपर्णा साह, विशाल गुरानी और समीर आफताब ने संयुक्‍त रूप से दी. उनके अनुसार, फिल्‍म को लेकर दर्शकों में बेहद उत्‍साह है. फिल्‍म के ट्रेलर ने दर्शकों को ‘जय हिन्‍द’ के प्रति खूब उत्‍साहित किया है. फिल्‍म 9 अगस्‍त से फिल्‍म सिनेमाघरों में होगी.

उन्‍होंने यह कहा कि यह फिल्‍म बेहद साफ सुथरी और फैमली आरियेंटेड है. तो सभी अपने दोस्‍तों और परिवार के साथ ‘जय हिन्‍द’ जरूर देखें. फिल्‍म के निर्देशक फिरोज खान ने कहा कि एक्‍शन किंग पवन सिंह और मधु शर्मा की कैमेस्‍ट्री दर्शकों को पसंद आयेगी.

फिरोज खान ने यह भी कहा कि, अक्षय कुमार की हिंदी फिल्‍म ‘केसरी’ में विलेन के किरदार में नजर आये अभिनेता मीर जाफर का कहर इनके रोमांस पर भारे पड़ेगा. फिल्‍म की पूरी कहानी तो शेयर नहीं कर सकते हैं, लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि बहुत मजा आने वाला है. य‍ह फिल्‍म भोजपुरी की सबसे बड़ी ब्‍लॉक बस्‍टर होने वाली है. तो 9 अगस्‍त को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जरूर जायेंगे.

ट्रेलर लिंक : https://youtu.be/TRbMmxeVDI8

देशभक्ति की थीम पर बनी इस फिल्‍म में फिल्‍म में पवन सिंह, मधु शर्मा, आकांक्षा अवस्‍थी, प्रियंका पंडित, संजय पांडेय के अलावा संजय वर्मा, धामा वर्मा, ब्रिजेश त्रिपाठी भी लीड रोल में हैं. समीर और निधि का फिल्म में स्‍पेशल एपीयरेंस है. पीआरओ रंजन सिन्‍हा,प्रशांत-निशांत हैं. फिल्‍म के खूबसूरत गाने में म्‍यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. लिरिक्‍स राजेश मिश्रा, पंकज तिवारी, गोविंद ओझा, विवेक बक्‍शी, सुमित चंद्रवंशी, शेखर मधुर का है. कहानी फिरोज खान का है. कोरियाग्राफर कानू मुखर्जी, संजय कोर्व और बेनी नरूला हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel