भोजपुरी सिनेमा में विलेन नयी पीढ़ी के शुमार देव सिंह को ^सबरंग भोजपुरी अवार्ड 2018^ में निगेटिव रोल के लिए बेस्ट क्रिटिक अवार्ड से नवाजा गया. देव सिंह को यह अवार्ड 2017 में आई उनकी फिल्मों में बेहतरीन अभिनेय के लिए दिया गया. आशुतोष राणा, ऋतिक रौशन और अवधेश मिश्रा को अपना रोल मॉडल मानने वाले देव सिंह ने इस अवार्ड के मिलने के बाद खुशी जाहिर की और कहा कि भोजपुरिया दर्शकों का प्यार ही है, जो आज मुझे यह अवार्ड मिला.इस इंडस्ट्री ने मुझे बहुत कुछ दिया है. बहुत कुछ सिखाया है.
उन्होंने आगे कहा,’ खास कर भोजपुरी सिनेमा के अद्भुत अभिनेता अवधेश मिश्रा का मैं बेहद शुक्रगुजार हूं, क्योंकि मेरी इस सक्सेस में कहीं न कहीं उनका मार्गदर्शन है.’ यूं तो देव सिंह का सपना फिल्मों में आने का नहीं था, मगर डेस्टिनी में विश्वास रखने वाले देव सिंह आज इंडस्ट्री में काफी डिमांडिंग है.
देव सिंह भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं है. ये सब कुछ उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और डेडिकेशन के जरिये हासिल किया है. तभी उनके पास आज कई फिल्में हैं. वे अब तक रवि किशन, दिनेशलाल यादव निरहुआ, खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू सरीखे इंडस्ट्री के सुपर स्टार्स के साथ कई फिल्में कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने फिल्म क्रिटिक्स को प्रभावित भी किया है.
वे विलेन के रूप में नए जेनरेशन के सबसे परफेक्ट अभिनेता हैं। यही वजह है कि हर फिल्म में वे कुछ न कुछ नया करते नजर आते हैं. इस साल भी देव सिंह ने कई फिल्मों में अपना लोहा मनवाया है, तो कई और बड़ी फिल्में फ्लोर पर भी हैं.