17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या तीसरे बच्चे की प्लानिंग में हैं हर्ष-भारती? हर्ष ने कहा- ‘हम रुकेंगे नहीं’

Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं और इस बार बेटी की चाहत रखते हैं. ऐसे में हर्ष ने एक पाॅड्कास्ट में तीसरे बच्चे को लेकर भी बयान दिया है.

Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति, स्क्रीनराइटर और टीवी होस्ट हर्ष लिम्बाचिया, दूसरी बार माता-पिता बनने के लिए तैयार हैं. इस बार दंपति ने बेटी की चाहत जताई है. हालांकि, हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल Bharti TV पर एक पॉडकास्ट में हर्ष ने खुलासा किया कि वे तीसरे बच्चे की योजना भी पहले से बना रहे हैं.

मैं बेटी चाहता हूं- हर्ष लिम्बाचिया

पॉडकास्ट में सोनाली बेंद्रे के साथ बातचीत के दौरान भारती ने दूसरी बार मां बनने को लेकर अपनी चिंताएं साझा कीं. सोनाली ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे पहले से ही एक अनुभवी मां हैं. हर्ष ने इस पर कहा, “हम रुकेंगे नहीं, भारती.” सोनाली की आश्चर्य व्यक्त करने पर हर्ष ने जोड़ा, “तीन मेरा लकी नंबर है.” भारती ने कहा, “अगर इस बार भी लड़का हुआ तो हम फिर कोशिश करेंगे. और अगर तीसरा भी लड़का हुआ तो फिर भी हम कोशिश करते रहेंगे. मतलब जब तक मैं जिंदा हूं, हम बच्चे बनाने की योजना बनाते रहेंगे.”

हर्ष ने आगे कहा, “लड़का हो या लड़की, हमने शुरू में सोचा था कि एक और बच्चा नहीं होगा. लेकिन अगर यह बच्चा भी लड़का निकला, तो मैं बेटी भी चाहता हूं.”

भारती और हर्ष की जोड़ी

भारती और हर्ष की जोड़ी लंबे समय से दर्शकों के लिए खास रही है. दोनों ने 2017 में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. पहले बेटे, लक्ष (गोला), का स्वागत 3 अप्रैल 2022 को किया गया. इस साल अक्टूबर में भारती और हर्ष ने दूसरी प्रेगनेंसी की घोषणा इंस्टाग्राम पर की. उन्होंने खूबसूरत पर्वतीय पृष्ठभूमि में तस्वीर शेयर की, जिसमें हर्ष भारती के बेबी बंप को सहला रहे थे और लिखा, “We are pregnant again 😍🧿❤️🥳 #blessed #ganpatibappamorya #thankyougod #babycomingsoon”

भारती और हर्ष का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो भारती इस समय ‘लाफ्टर शेफ्स’ के तीसरे सीजन की मेजबानी कर रही हैं. शो में अली गोनी, एलविश यादव, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, अभिषेक कुमार, कृष्णा अभिषेक, जन्नत जुबैर, गुरमीत चौधरी, देबिना बोनेर्जी और विवियन डिसेना जैसे कलाकार शामिल हैं. वहीं हर्ष ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ सीजन 11 की मेजबानी कर रहे हैं. शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू, शिल्पा शेट्टी और शान हैं और यह SonyLIV पर स्ट्रीम किया जा सकता है.

भारती और हर्ष की यह जोड़ी, अपनी हंसी-मजाक और काम के साथ-साथ परिवार और बच्चों की योजनाओं के लिए भी हमेशा चर्चा में रहती है.

यह भी पढ़ें: छोटी बात पर 20 साल की खामोशी, शत्रुघ्न सिन्हा ने खोला रेखा संग हुए मनमुटाव का राज

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel