Arjun Kapoor Malaika Arora Romantic Video: बॉलीवुड के चर्चित लव बर्ड्स में से एक अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर कपल गोल्स देते नजर आते हैं. दोनों बी-टाउन के सबसे पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ डिनर डेट, मूवी डेट पर स्पॉट किए जाते हैं. हाल ही में दोनों मालदीव में क्वालिटी टाइम बिताने गए थे. दोनों के बीच की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. अब दोनों की एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रही है.
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह आइसक्रीम का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं. अर्जुन आइसक्रीम खाने में इतने मगन हैं कि वो उनके चेहरे पर भी लग जाती है और मलाइका अर्जुन के चेहरे से आइसक्रीम हटा देती हैं. जिसके बाद अर्जुन कपूर को शरारस सूझती है और वह अपनी नाक पर आइक्रीम लगा लेते हैं और हंसने लगते हैं.
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आइसक्रीम, यू स्क्रीम !!! मैंने कई फिल्मों में आइसक्रीम ट्रक देखे हैं, लेकिन वास्तव में कभी एक से आइसक्रीम नहीं ली… लगता है कि मैं @patinamaldives की बदौलत इसे पूरा कर लिया!!! (हां मैंने कुछ आइसक्रीम अपनी टीशर्ट पर भी गिरा ली थी.)36 going on 6 & a half……”
बीते दिनों अर्जुन कपूर ने एक और वीडियो शेयर किया था. वीडियो में एक्टर मलाइका को सरप्राइज देते नजर आए. उन्होंने मलाइका के लिए समुंदर किनारें रोमांटिक डिनर डेट का इंतजाम किया था. वीडियो में सिर्फ मलाइका नजर आ रही हैं. वहीं बैकग्राउंड में शानदार गाना भी बज रहा है.
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें दोनों पूल में वर्कआउट करते दिखाए दिए. पूल में रखे ट्रेडमिल पर दोनों साइकलिंग कर रहे थे और ढेर सारी मस्ती भी. जिसके कैप्शन में लिखा, ‘जब प्रेमिका आपके ट्रेनर से ज्यादा कठिन टास्कमास्टर हो !!! अरे @drewnealpt मैं @patinamaldives में छुट्टी पर भी वर्कआउट कर रहा हूं, @malaikaaroraofficial को धन्यवाद !!!’
वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा इन-दिनों डांस रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट डांसर की जज के तौर पर नजर आ रही हैं. वहीं अर्जुन अपनी अगली फिल्म कुट्टी की शूटिंग कर रहे हैं. दोनों अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर मालदीव वेकेशन पर गए थे.
Also Read: एयरपोर्ट लुक को लेकर जमकर ट्रोल हो रहीं मलाइका अरोड़ा, वायरल हुआ ये VIDEO
Posted By Ashish Lata