10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupamaa 5 Upcoming Twists: दिल में नफरत लेकर विदेश चली जाएगी अनुपमा, अनुज की असली मां आएगी सामने

Anupamaa 5 Upcoming Twists: अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे. जहां अनुपमा अनुज और पूरे परिवार को छोड़कर विदेश चली जाएगी. इधर जल्द ही अनुज की असली मां का भी पता चलेगा.

स्टार प्लस का फेवरेट शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स काफी मजेदार होने वाले हैं. रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे स्टारर टीवी शो अनुपमा देश का टॉप टीवी शो है. हर हफ्ते, अनुपमा टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर है और आईपीएल चल रहे होने के बावजूद, यह अभी भी टीआरपी चार्ट पर शीर्ष स्थान पर कायम है. खैर, मान के फैंस हैं, जो चल रहे ट्रैक से नाखुश हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि निर्माताओं के पास उनके लिए कुछ अलग है.

अमेरिका रवाना होंगी अनुपमा?

अनुपमा के अमेरिका जाने से पहले अनुज उससे मिलेगा. यह जाहिर तौर पर डिंपी और समर की शादी की वजह से होगा. हालांकि अनुज के बदले हुए लुक को देखकर अनुपमा उसे गलत समझ लेंगी और बातचीत के बाद वह अपने दिल में अनुज के लिए एक जलती हुई नफरत लेकर जाएगी. अनु के विदेश जाने से अनुज संग उनका रिश्ता पूरी तरह से कमजोर पड़ जाएगा.

गुरु मां मालती देवी के अतीत को लाएगी सामने

हम सभी ने देखा कि कैसे अनुपमा और भैरवी के प्रदर्शन ने गुरु मां को असहज और भावुक कर दिया. गुरु मां का एक प्रमुख अतीत है, जो किसी तरह अनुपमा से जुड़ा हुआ है. यह अनुपमा को कैसे प्रभावित करेगा, यह देखा जाना बाकी है. आगे बढ़ने वाली कहानी में गुरु मां एक महत्वपूर्ण व्यक्ति होने जा रही हैं. अनुज कपाड़िया का संबंध मालती देवी से है. हम जानते हैं कि अनुज को गोद लिया गया है और इसलिए कहा जाता है कि मालती देवी अनुज की मां हो सकती हैं.

अनुपमा की खुशी के लिए अनुज ने कदम लिया पीछे

कहा जा रहा है कि अनुपमा को छोड़ने की योजना वास्तव में अनुज कपाड़िया की थी. अनुज जानता है कि अनुपमा अपने परिवार वालों के लिए कुछ भी छोड़ सकती है. ऐसे में अनुज नहीं चाहता कि वो इसबार भी यही करे. इसलिए वह इसबार अनु को अपने सपने को पूरा करने से नहीं रोकेगा. इसके अलावा, डिंपी और समर शादी कर लेंगे, लेकिन उनके बीच पति-पत्नी के मुद्दे होंगे. वे अभी बहुत छोटे हैं और उन्हें अपने जीवन के नए चरण के लिए एक अच्छी शुरुआत की जरूरत है, लेकिन शाह परिवार के स्वभाव को देखते हुए उनका जीवन और भी अस्त-व्यस्त होने की संभावना है.

Also Read: पति आदिल के खिलाफ राखी सावंत का सनसनीखेज खुलासा, बोलीं- वो मुझे मार डालेगा… जानिये पूरा मामला
वनराज, बा अनुपमा को परेशान करते रहेंगे?

कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट लाने के लिए वनराज और बा अनुपमा को परेशान करेंगे. क्या अनु अपने परिवार की खातिर अपने सपनों को फिर से टूटने देगी? शो में बा और वनराज सबसे बड़े विलेन है, जो नहीं चाहते हैं कि अनु बाहर जाकर कुछ भी करे. खैर, माया और अनुज के साथ रहने वाली छोटी अनु के साथ, अनुपमा थोड़ी अकेली होगी. वह सब्जी वाले की बेटी का काफी ख्याल रखती नजर आ रही हैं. संभावना है कि अनु उसे गोद लेगी या उसकी पालक मां बनेगी.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel