8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Written Update : वनराज ने इस बात के लिए अनुपमा से कहा सॉरी, काव्या ने देखा बहुत बुरा सपना

Anupama Written Update: स्टार प्लस का सुपरहिट शो 'अनुपमा' (Anupama) इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. वनराज एक्सीडेंट के बाद घर आ चुका है. बा अनुपमा से वनराज का ख्याल रखने के लिए कहती है. इधर काव्या बार-बार वनराज को कॉल कर उससे मिलने की बात करती है, लेकिन वनराज उसे मना कर देता है.

Anupama Written Update : स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ (Anupama) इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. वनराज एक्सीडेंट के बाद घर आ चुका है. बा अनुपमा से वनराज का ख्याल रखने के लिए कहती है. इधर काव्या बार-बार वनराज को कॉल कर उससे मिलने की बात करती है, लेकिन वनराज उसे मना कर देता है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज अनुपमा से काव्या के बर्ताव के लिए सॉरी कहता है. अनुपमा से कहता है कि काव्या को ये सब नहीं करना चाहिए. अनुपमा कहती है कि वो सॉरी नहीं है क्योंकि यहां बात उसके बेटे की थी. वनराज कहता है मुझे मालूम है कि तुम्हें मेरा यहां रहना बिल्कुल पसन्द नहीं है.

वनराज समर से कहती है कि अब मैं इनकी पत्नी कभी नहीं बनूंगी. थोड़े दिन के बाद लोग आकर कहेंगे कि तेरा पति वापस घर आ गया, तो तुम सबकुछ भूल जाओ, लेकिन मैं कुछ नहीं भूल सकती. इधर समर वनराज के पास खाना लेकर जाता है और उसे खिलाता है. वनराज समर को एक काम करने बोलता है और उसे लीव एप्लीकेशन टाइप करने के लिए कहता है.

Also Read: Anupama Upcoming Episode : वनराज ने अनुपमा के लिए काव्या का छोड़ा साथ! अस्पताल में सबके सामने लिया ये फैसला

इधर काव्या सपना देखती है कि समर वनराज का सारा सामना लेने उसके घर जाता है. समर कहता है कि वो यहां कभी नहीं आने वाले. अगर आपने उनसे मिलने की कोशिश की तो हमें कोर्ट के आर्डर लेने होंगे आपसे दूर रहने के लिए. तभी उसका सपना टूट जाता है. वो देखती है कि समर सिर्फ लैपटॉप लेने आया है.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि काव्‍या बार बार कहती है कि वह वनराज का पूरा ख्‍याल रखेगी. जिसके बाद बा उसे इस एक्‍सीडेंट का जिम्‍मेदार ठहराती है. लेकिन वनराज काव्या के साथ जाने के लिए तैयार नहीं है, उसे बार बार काव्‍या के तानों की याद आती है, जिसके बाद वह घर छोड़कर निकला था और उसका एक्‍सीडेंट हो गया.

Posted By : Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel