21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Maha Twists: अनुपमा या राही कौन जीतेगा डांस प्रतियोगिता, अनु की बेगुनाही साबित होते ही इस शख्स ने मांगी माफी, तोषु हुआ फेल

Anupama Maha Twists: स्टार प्लस का शो अनुपमा अपने दिलचस्प ट्विस्ट से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु की बेगुनाही साबित होती है. जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर उससे माफी मांगते हैं.

Anupama Maha Twists: रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यह शो टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर है. दर्शकों ने लेटेस्ट एपिसोड में देखा कि पाखी की ओर से सरिता पर गहने चुराने का झूठा आरोप लगाया जाता है. हालांकि, अनु ने उससे माफी मांगी और तोषु से पाखी के माफी मांगने का वीडियो रिकॉर्ड करने को भी कहा.

अनुपमा और डांस रानियां होती है डिसक्वालीफाई

बाद में, अनुपमा और उसकी टीम का एक और वीडियो वायरल हो गया, जिसमें उन पर गहने चुराने का आरोप लगाया जा रहा है. यह वीडियो कई मुद्दों को जन्म देता है, जिसमें मीडिया और आम लोग शाह हाउस के बाहर इकट्ठा होकर उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वे टीम को डांस प्रतियोगिता से हटाने की मांग कर रहे हैं. आयोजक भी वहां पहुंचते हैं और घोषणा करते हैं कि डांस रानियों को डिसक्वालीफाई घोषित कर दिया गया.

अपनी ही मां के खिलाफ तोषु ने रची साजिश

अनु सबको समझाने की कोशिश करती है कि वीडियो आधा-अधूरा है और पूरा सच नहीं है. वह तोषु से सबको वह वीडियो दिखाने के लिए कहती है, जिसमें पाखी माफी मांग रही है, लेकिन तोषु कहता है कि उसने वह वीडियो कभी रिकॉर्ड ही नहीं किया. अनु यह सुनकर हैरान रह जाती है और टूट जाती है कि उनकी सारी मेहनत बेकार चली जाएगी.

प्रेम ने अनुपमा की बेगुनाही की साबित

अनुपमा की मुश्किल घड़ी में प्रेम और राजा उसकी रक्षा के लिए आगे आते हैं. राजा ने वीडियो रिकॉर्ड किया था और उसने प्रेम को इसकी जानकारी दी. प्रेम ने तुरंत वीडियो अनु को भेज दिया. अनु फिर मीडिया और आयोजकों को सबूत दिखाती है. वह सच्चाई का पता न लगाने और उसकी टीम को जज न करने के लिए सभी पर बरसती है.

अनुपमा से माफी मांगते हैं आयोजक

आयोजक और यहां तक कि आम जनता भी माफी मांगती है. यहां तक कि इंटरनेट पर भी लोग फिर से अपना सपोर्ट जताने लगते हैं. कोठारी के घर पर, प्रेम और राजा जश्न मनाते हैं. ख्याति, मोती बा और माही अनु की मदद करने के लिए उनकी आलोचना करते हैं. राही फिर पाखी को चेतावनी देती है कि वह अपनी बुरी योजनाओं को रोक दे, क्योंकि वह अपनी मेहनत के कारण जीतना चाहती है, न कि धोखा देने के कारण. फिनाले जल्द ही होने वाला है. कौन जीतेगा? ये आने वाला एपिसोड ही बताएगा.

यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 3: ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप, वॉर की तीसरे दिन की कमाई है बस इतनी

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel