Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल, तोशू को याद दिलाती है कि उसे कई बार चेतावनी दी कि अगर वह ठीक नहीं हुआ तो वह ये शादी खत्म कर लेगी. हालांकि किंजल बार-बार परी की वजह से रुक जाती थी. किंजल कहती है कि इस बार वह तोशू से अपना रिश्ता खत्म कर रही है. वह कहती है कि वह शाह हाउस में बेटी बन कर रहेगी. अनु को उस पर गर्व होता है. किंजल, तोशू से कहती है वह उससे दूर हो गई है.
गौतम से सारे रिश्ते खत्म कर लेगी अनुपमा
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि बा कहती है कि किंजल ने खुद को शाह परिवार की बेटी साबित किया है हर बार. हालांकि तोशू कभी इस घर का बेटा नहीं बन पाया. तोशू को अनु घर छोड़कर जाने के लिए कहती है. अनु घोषणा करती है कि वह सब तोशू से अपना रिश्ता खत्म कर रहे हैं. दूसरी तरफ अनु, कोठारी हाउस गौतम को एक्सपोज करने के लिए जाती है. अनु, पराग से कहती है कि वह उनके घर एक बड़ा खुलासा करने आई है. अनु, गौतम की पोल खोल देती है और सबको वीडियो दिखाती है.
अनुपमा को गले लगा लेगी राही
गौतम वीडियो देखने के बाद सफाई देने की कोशिश करता है. गौतम कहता है कि वह कोठारी परिवार की मदद करना चाहता था. राही कहती है कि आंख मूंदकर उसका समर्थन करना उसका काम नहीं था. अनु उसे डांटती है और खरी-खोटी सुनाती है. अनुपमा के अपकिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गौम को पराग घर से बाहर निकाल देगा और उससे सारे रिश्ते खत्म कर लेगा. दूसरी तरफ अनु इतना कुछ झेलने के बाद रोने लगती है. तभी राही की एंट्री होती है और वह उसे संभालती है और गले लगा लेती है. वह उसे प्रार्थना का साथ देने के लिए थैंक्यू कहती है. क्या अनु और राही के बीच सबकुछ ठीक हो जाएगा.

