Anupama Twist: सीरियल अनुपमा टेलीविजन स्क्रीन पर सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में से एक है. लेटेस्ट कहानी राही और प्रेम के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसका किरदार अद्रिजा रॉय और शिवम खजूरिया निभा रहे हैं. फिलहाल उनकी शादी की तैयारियां चल रही है. वहीं अनु अनुज को इस खास पल में काफी ज्यादा मिस कर रही है. शो के निर्माता जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
मनीष गोयल का लुक सोशल मीडिया पर वायरल
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, टीवी अभिनेता मनीष गोयल की शो में एंट्री होने वाली है. हालांकि उनका क्या रोल होगा, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है. अब सोशल मीडिया पर मनीष का नया लुक वायरल हो रहा है. जिसमें वह खूंखार लग रहे हैं. अनुज की तरह दिखते इस इंटेंस लुक को देखकर फैंस क्यास लगा रहे हैं कि क्या ये राही के पिता हैं या कोई और ही होगा.
मनीष गोयल का लुक अनुज से मिलता-जुलता
तसवीर में मनीष लंबे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ जेल के कपड़े में नजर आ रहे हैं. मनीष गोयल का लुक जेल में उनके अतीत की ओर इशारा करता है और अनुपमा में उनकी एंट्री निश्चित रूप से अनु, राही, प्रेम और पूरे कोठारी परिवार के बीच की गतिशीलता को हिला देगा.
इन सीरियल्स में नजर आ चुके हैं मनीष गोयल
वर्कफ्रंट की बात करें तो मनीष कई मशहूर टीवी शो का हिस्सा रहे हैं, जिनमें ‘जस्ट मोहब्बत’, ‘सीआईडी’, ‘घर एक मंदिर’, ‘कहानी घर घर की’ और ‘मेहंदी तेरे नाम की’ शामिल हैं. अभिनेता ने इससे पहले अपने स्ट्रगल लाइफ को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा, “जब मैं 25 साल पहले मुंबई आया था, तो मुझे अपने रंग के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. मैं सांवला था और पारंपरिक रूप से अच्छा दिखने वाला नहीं था. इसलिए, मुझे जो भी रास्ता मिला, उसे अपनाया और कड़ी मेहनत से काफी सफलता हासिल की.