Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को भा रहा है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि आर्यन की मौत के बाद ख्याति का बर्ताव बदल गया है. पूरा कोठारी परिवार अनुपमा से नफरत करता है. राही और प्रेम भी अनु के बारे में कभी बात नहीं करते. दूसरी तरफ मुंबई में अनु अपनों से दूर रह रही है. वह जल्द ही राही से मिलने वाली है. अनुपमा को मुंबई में अकेले कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शाह या कोठारी परिवार में से किसी को नहीं पता कि अनु मुंबई में है. पराग, राही को डांस सीखने के लिए मुंबई जाने के लिए कहता है. प्रेम भी उसके साथ जाता है.
राही और अनुपमा को साथ देखकर प्रेम का क्या होगा रिएक्शन ?
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम और राही मुंबई पहुंच गई है. दोनों अकेडमी जाते हैं, जहां पर पंडित मनोहर नहीं रहते. तभी प्रेम का फोन आता है और वह बात करने लगता है. इस बीच अनुपमा, राही से टकरा जाती है. इतने दिनों बाद मां बेटी एक-दूसरे से मिलती है. राही उसके गले लग जाती है. प्रेम फोन पर बात कर लौटता है तो राही को अनु के गले लगते देखकर काफी गुस्सा हो जाता है. दोनों का रियूनियन देखकर प्रेम अपना आपा खो देता है. अब देखना होगा कि प्रेम क्या करता है. क्या ख्याति अपनी बहू राही को कोठारी हाउस से निकाल देगी.
ख्याति इसे सुनाएगी बुरा-भला
अनुपमा में दिखाया गया कि मुंबई में एक अमीर आदमी के घर अनुपमा काना बनाने का काम करती है. उस घर का मालिक उसके साथ बदतमीजी करता है और उसे छूने की कोशिश करता है. उस आदमी की वाइफ अनुपमा की बेइज्जती करती है. दूसरी तरफ राही का जन्मदिन प्रेम और सारे परिवार वाले मनाते हैं. हालांकि ख्याति को ये सेलिब्रेशन पसंद नहीं आता और वह राही पर भड़क जाती है. वह राही से कहती है कि काश वह भी अनुपमा की तरह गायब हो जाती. पराग, राही को तोहफा देता है और कहता है कि वह मुंबई जाकर पंडित मनोहर से डांस सीखें.
यह भी पढ़ें– Jaat: सनी देओल की फिल्म देश में नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड, जानें ओटीटी पर हिट हुई या फ्लॉप?