Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में दिखाया जा रहा कि अनु शाह हाउस को छोड़कर मुंबई जाने की तैयारी करती है. पाखी, लीला और किंजल उसे जाने से रोकते हैं, लेकिन वह अपने फैसले को नहीं बदलती. इस बीच मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो देखकर फैंस उत्साहित हो जाएंगे क्योंकि इसमें अनुज का जिक्र किया गया है. प्रोमो देखकर लग रहा कि आने वाले एपिसोड में एक बड़ा खुलासा होने वाला है.
क्या अनुपमा में होगी फिर से अनुज की वापसी?
अनुपमा के नये प्रोमो में दिखाया गया कि अनु अपना बिजनेस अनु की रसोई फिर से शुरू करने का फैसला लेती है. वह कहती है कि कपाड़िया जी एक बार फिर से हमारा सपना मैं पूरा करने जा रही हूं, लेकिन आपके बिना कैसे कर पाऊंगी. काश आप भी यहां होते. तभी एक मिस्ट्री मैन उसके सामने से गुजरता है और उसके बैग में एके का टैग लगा होता है. ये टैग अनु की साड़ी से फंस जाता है. अनु की नजर उसपर पड़ती है और उसने हुड्डी पहना होता है. इस वजह से अनु उसका चेहरा नहीं देख पाती. उस शख्स के बैग से अनुज की तसवीर गिरती है. ऐसे में क्या एक बार फिर से अनुज की शो में वापसी हो रही है.
अनुपमा में क्या दिखाया गया?
अनुपमा के एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा और डांस रानी एक ढाबे के पास रुकती है. अनु अपने पोते-पोतियों के बचपन के दिनों में खो जाती है. वह अपने कल्पना में देखती है कि माही और गौतम साथ में बैठे होते हैं और दोनों बहस करते होते हैं. वह घबरा जाती है और डर जाती है. देविका उससे पूछती है कि क्या हुआ. अनु उसे बताती है कि माही ने गौतम के रूप में एक गलत शख्स को अपने लिए चुना है. वह कहती है उसे माही को लेकर काफी फ्रिक हो रही. देविका उसे संभालती है.
यह भी पढ़ें- Anupama की बहू डिंपल के हाथ लगा नया शो, समर की पत्नी अब इस सीरियल में आएगी नजर, जानें यहां

