Anupama New Entry: राजन शाही का शो अनुपमा टीवी पर सबसे पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा कि अनु, इशानी और परी के साथ मुंबई आती है. पहले तो इशानी और परी उसके साथ जाने से मना कर देती है, लेकिन अनु के कारण उन्हें आना पड़ता है. अनु को फिल्म सिटी जाने का मौका मिलता है. वहां पर वह अपना खाना बनाकर ले जाती है, जो क्रू मेंबर्स को काफी पसंद आता है. इस ट्रैक के दौरान सीरियल के डायरेक्टर रोमेश कालरा शो में नजर आते हैं. अब उन्होंने बताया कि कैमरे के सामने आने पर उनका अनुभव कैसा रहा.
रोमेश कालरा ने रुपाली गांगुली को लेकर क्या कहा?
रोमेश कालरा ने इंडिया फोरम्स से बात करते हुए इस बारे में कहा, ”मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को भी अच्छा लगा हो और मैं पहले बहुत कॉन्शस था जब किया वह, पर डायरेक्टर का था तो हमारे क्रिएटव और राजन जी ने कहा कि आप कर लो. फिर मैंने ओके कहा. मैं काफी नर्वस था क्योंकि अनुपमा जैसी, रुपाली गांगुली जैसे निपुण एक्ट्रेस के साथ कैमरा फेस करना, ये बहुत अमेजिंग अनुभव था और सबने सपोर्ट किया. तो अच्छे से हुआ और आगे भी है सीन वह भी कर रहा हूं अभी.”
The best part of the episode was the offscreen people whose names hardly audience get to know are getting their recognition for themselves and for the endless Efforts they make ❤️👏
— nidz_mehtz (@nidhimehta06) November 22, 2025
what brilliant initiative taken by the #Anupamaa show by doing this👌#RupaliGanguly@TheRupali pic.twitter.com/6UrKt3Mkq6
लेटेस्ट एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लीला, अंश से कहती है कि अगर उसे कोई जॉब नहीं मिल रही तो वह खुद का बिजनेस क्यों नहीं शुरू कर लेता. लीला उससे हर्बल कंपनी “ली शॉज” के बारे में बताती है. वह उसे अपना पार्टनर बनने के लिए कहती है और अंश मना कर देता है. हालांकि बाद में उसे अहसास होता है कि उसने क्या किया और वह बा के साथ काम करने के लिए मान जाता है. दूसरी तरफ मोटी बा राही के स्कूल जाने पर सवाल करती है. वह उसे अपनी बातों में उलझाकर अपने दोस्तों के लिए खाना बनाने के लिए मना लेती है.
यह भी पढ़ें– Anupama New Entry: बिग बॉस 17 फेम इस एक्ट्रेस की होगी शो में एंट्री, मुंबई में बनेगी अनुपमा की सपोर्ट सिस्टम

