10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama New Entry: नयी ईशानी बनकर अक्षिता वात्स्यायन ने सीरियल में ली एंट्री, कहा- ये सिर्फ एक शो नहीं बल्कि इमोशन है

Anupama New Entry: राजन शाही के सीरियल को एक्ट्रेस विदुषी तिवारी को अलविदा कह दिया है. विदुषी सीरियल में ईशानी का रोल प्ले करती थी. अब उनकी जगह अक्षिता वात्स्यायन ने ली है. अक्षिता ने सीरियल में अपनी एंट्री को लेकर बात की.

Anupama New Entry: स्टार प्लस का शो अनुपमा में ईशानी का किरदार विदुषी तिवारी निभाती थी. हालांकि हाल ही में उन्होंने राजन शाही के सीरियल को अलविदा कह दिया. इस बारे में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को बताया. विदुषी ने अनुपमा अपनी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से छोड़ा था. उनकी जगह सीरियल में अक्षिता वात्स्यायन ने ली है. शो में उनकी एंट्री हो गई है. अब अक्षिता ने शो का हिस्सा होने पर अपनी दिल की बात कही.

अनुपमा में अक्षिता वात्स्यायन की हुई एंट्री

अक्षिता वात्स्यायन ने अनुपमा में एंट्री को लेकर कहा, ईमानदारी से कहूं तो अभी भी यकीन नहीं हो रहा क्योंकि ये सिर्फ एक शो नहीं है-बल्कि एक इमोशन है जो इतने सारे लोगों को एक साथ जोड़ता है. ऐसी टीम में शामिल होना जिसने इतना गहरा प्रभाव डाला है, एक सम्मान और एक बड़ी जिम्मेदारी जैसा लगता है. मैं उस चीज का एक छोटा सा पार्ट बनने के लिए ग्रेटफुल हूं, जिसे इतना प्यार और प्रेरणा मिलती है.

View this post on Instagram

A post shared by AKSHITA VATSAYAN (@akshitavatsayan)

अनुपमा के सेट पर कैसा रहा अक्षिता वात्स्यायन का अनुभव?

अनुपमा के सेट पर अपने अनुभव को लेकर अक्षिता वात्स्यायन ने कहा, “यह एक गर्मजोशी भरा और रचनात्मक रूप से संतुष्टिदायक अनुभव रहा. राजन सर और पूरी डीकेपी टीम ने सेट पर एक बेहद प्यार भरा माहौल बनाती है. हर किसी ने सपोर्ट किया. वे वाकई सहयोगात्मक कहानी कहने में विश्वास रखते हैं-यह देखना प्रेरणादायक है कि हर दृश्य में कितना जुनून होता है. आप कैमरे के पीछे के दिल को उतना ही महसूस कर सकते हैं जितना उसके सामने.”

अनुपमा में क्या दिखाया जा रहा?

सीरियल में दिखाया जा रहा कि ईशानी, राजा से पैसे मांगती है और वह उसे मना किए बिना ही पैसे दे देता है. ईशानी उससे शादी ना करने पर अफसोस जताती है. ईशानी इमोशनल हो जाती है और राजा को हग कर लेती है. दोनों को हग करते हुए प्रेम देख लेता है. दूसरी तरफ प्रकाश को सोनू के साथ बात करते देख अनु शॉक्ड हो जाती है. सोनू को देखते ही अनु को समर की मौत याद आ जाती है. अनु को दुख होता है कि उसके बेटे का खूनी अभी भी आजाद घूम रहा है.

यह भी पढ़ें- Anupama Twists: समर के कातिल सोनू को लेकर प्रकाश से सवाल करेगी अनुपमा, इस शख्स की जान है खतरे में

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel