Anupama: अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि खिड़की के बाहर प्रीत, गिरिजा को खड़ी देखेगी. वह अनु को बताएगी. अनु बाहर जाती है तो गिरिजा उसे छिपी हुई मिलती है. अनु उससे पूछती है कि वह क्यों छिप रही है. गिरिजा बहुत डरी हुई होती है. वह अनु को गांव छोड़कर जाने की सलाह देती है. गिरिजा कहती है प्रकाश बहुत घटिया और बेकार इंसान है. तभी वहां पर देविका आती है. देविका उसे बताती है कि सोनू राठौड़ जेल से बाहर हो चुका है. उसके पिता ने पुलिस को रिश्वत देकर उसे जेल से बाहर करवा लिया था. हालांकि उसे अभी नहीं पता कि सोनू कहां है.
प्रकाश की सच्चाई जानकर चौंक जाएगी अनुपमा
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि सरिता, गिरिजा को बोलने नहीं देती. देविका के कहने पर गिरिजा डरते-डरते उसे प्रकाश की सच्चाई के बारे में बताती है. गिरिजा कहती है कि प्रकाश गांव की मासूम और हेल्पलेस महिलाओं को अपना शिकार बनाता है. जो महिलाएं प्रकाश के खिलाफ बोलने की कोशिश करती है, वह उसे चुप करा देता है. सरिता उसकी बात मानने से मना कर देती है और कहती है कि वह झूठ बोल रही है. अनु, सरिता से वादा लेती है कि वह गिरिजा के बारे में प्रकाश को नहीं बताएगी. मीता, पाखी, ख्याति, लीला को प्रकाश से दूर रहने के लिए कहती है.
प्रकाश के घर जाएगा अनुपमा
गिरिजा, अनुपमा और उसकी टीम को प्रकाश से मिलने नहीं जाने के लिए कहती है. गुलाबो उसे चिंता नहीं करने के लिए कहती है. अनु अपनी टीम के साथ प्रकाश के घर जाती है. प्रकाश का परिवार दिखावटी रूप से उनका वेलकम करता है. प्रकाश को देखकर अनु को बहुत गुस्सा आने लगता है, लेकिन वह खुद को किसी तरह से संभालती है. दूसरी तरफ प्रकाश उसकी टीम का मजाक उड़ाता है और कहता है कि वह उन्हें पहले ही गांव से भगा देता, लेकिन उसे अपनी इमेज अच्छी बनाकर गांव वालों के सामने रहना है.

