21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: इस फंक्शन के लिए अनुपमा-राही आए साथ, अनुज को किया याद, पति के प्यार में डूबी अनु

Anupama: स्टार प्लस का सबसे ज्यादा रेटिंग वाला ड्रामा "अनुपमा" अपने दर्शकों को इमोशनल उतार-चढ़ाव और जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से बांधे रखता है. शो में जन्माष्टमी का उत्सव पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाता है. जिसके बाद राही और अनु एक साथ आते हैं और अनुज की याद में खो जाते हैं.

Anupama: रूपाली गांगुली, अद्रिजा रॉय और शिवम खजूरिया स्टारर शो “अनुपमा” दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक बना हुआ है. टीआरपी रेटिंग में ये टॉप पर बना रहता है. हाल ही में मेकर्स ने शो में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न पेश किया. जिसमें अपकमिंग ट्रैक में, जन्माष्टमी का उत्सव चार पीढ़ियों को एक साथ लेकर आता है. पूरा परिवार भगवान कृष्ण के सामने भक्ति में लीन होता है. अनुपमा का हृदय प्रेम और पुरानी यादों से भर जाता है. अपने प्रियजनों से घिरी, वह त्योहार के बीच अनुज की यादों में खो जाती है.

अनुज की यादों में गुम हो जाती है अनुपमा और राही

इसी बीच अनुपमा और राही भगवान कृष्ण की मूर्ति के सामने आमने-सामने आती हैं. दोनों अनुज के ख्यालों में खो जाती है. हालांकि एक दूसरे से खुलकर कुछ कह नहीं पाती. जैसे-जैसे जन्माष्टमी का उत्सव पूरे जोश के साथ आगे बढ़ता है, माहौल संगीत और नृत्य वाला बन जाता है. अनुपमा का दिल गरबा की लय पर झूम उठता है. वह खुशी के साथ उत्सव में शामिल होती है, लेकिन उसकी खुशी अनुज की यादों से गहराई से जुड़ी रहती है.

गौतम, वकील लेकर शाह हाउस में मारेगा एंट्री

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में प्रार्थना की शादी की तैयारियां हो रही होती है. जिसके बाद गौतम कोठारी हवेली में अचानक एक वकील लेकर आता है, यह देखकर शाह परिवार शॉक्ड हो जाता है. गौतम की उपस्थिति से पता चलता है कि वह गंभीर इरादों से आया है. इसी बीच वसुंधरा शाह हाउस आती है. जहां सब उसे देखकर खुश हो जाते हैं, लेकिन वह कहती है कि जश्न मनाने नहीं आई हैं. वह कुछ दस्तावेज मांगती है और प्रार्थना को थमा देती है और कहती है कि हल्दी लगाने के बजाय, वे उसकी जिम्मेदारी उठाने आई है. वह कहती है कि उसका बच्चा जन्म लेने के बाद उसके पास नहीं बल्कि उसके असली पिता के पास ही रहेगा.

यह भी पढ़ें- Coolie vs War 2 Box Office Day 7: रजनीकांत या ऋतिक रोशन, बॉक्स ऑफिस पर कौन हिट कौन फ्लॉप, आंकड़े झटका देने वाले

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अंशुमन ने अभीरा संग शादी करने से किया मना, ये शख्स बिछड़े जोड़े को मिलाएगा, गीतांजलि बनेगी विलेन

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel