Anupama Upcoming Twist: टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में 5 जनवरी, 2026 को दर्शकों के लिए कई बड़े महाट्विस्ट आने वाले हैं. रुपाली गांगुली स्टारर इस सीरियल ने दर्शकों के दिलों पर हमेशा कब्जा बनाया है. इस बार शो में रोमांस, ड्रामा और कई हैरान कर देने वाले घटनाक्रम दिखाए जाएंगे.
दिवाकर फंसाएगा पाखी को जाल में
शो में दिवाकर पाखी से रीयूनियन के दौरान कहेगा कि वह कॉलेज के समय से ही उसे पसंद करता रहा है. वह पाखी से अपनी भावनाओं का इजहार करेगा और बताएगा कि अभी भी वह अकेला है. दिवाकर की यह चाल उसे अनुपमा का दामाद बनने की दिशा में ले जाएगी, जिससे घर में कई उलझनें खड़ी होंगी.
राही और प्रेम का रोमांस
दूसरी ओर राही और प्रेम का रोमांस दर्शकों को रोमांचित करेगा. प्रेम राही के लिए नोजरिंग लेकर आएगा और दोनों रोमांटिक डांस करते हुए क्वालिटी टाइम बिताएंगे. लेकिन दूर से प्रार्थना की निगाहें इन पर बनी रहेंगी, जिससे ड्रामा और गहराएगा.
वरुण लगाएगा रजनी पर आरोप
रजनी अपने बेटे की शादी के बाद खुश होगी, लेकिन वरुण उस पर आरोप लगाएगा कि उसने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. इस बहस में अनुपमा और भारती की राय भी सामने आएगी, जिससे घर में तनाव बढ़ेगा.
प्रेरणा और अनुपमा को साथ देखकर जलेगी राही
प्रेरणा नींद न आने की वजह से अनुपमा से बातचीत करेगी और प्रोजेक्ट के लिए मदद मांगेगी. इस बीच अनुपमा उसे अपनी गोद में लेकर लोरी सुनाएगी. राही यह सब देखेगी और नाराज होगी.
प्रेम से गलतफहमी
प्रेम राही को देखने की कोशिश करेगा, लेकिन प्रेरणा उसके रास्ते में आ जाती है. प्रेम गलती से प्रेरणा को गले लगा लेता है, जिससे राही और प्रेरणा के बीच तनाव पैदा होगा.
राही फटकारेगी प्रेरणा को
राही प्रेरणा को चेतावनी देगी कि मजाक की हद होती है. प्रेरणा की हरकतों से नाराज़ होकर राही वहां से चली जाएगी. इस दौरान प्रेम प्रेरणा को ताने मारता है, जिससे रिश्तों की जटिलताएं और बढ़ जाएंगी.
इस तरह, अनुपमा में आने वाले महाट्विस्ट दर्शकों के लिए नई दिलचस्पी और रोमांच लेकर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Pawan Singh Birthday Special: कभी साइकिल पर बैठकर गाया, आज भोजपुरी का पावर स्टार, जानें पवन सिंह की सक्सेस स्टोरी

