Anupama 25 Nov Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ अब एक बार फिर नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों को चौंकाने वाला है. कहानी में रजनी की एंट्री ने माहौल बदल दिया है. अनुपमा सोच रही है कि उसकी पुरानी दोस्त पहले जैसी ही साफ दिल वाली है, लेकिन असलियत कुछ और ही है. अब तक कहानी में दिखाया गया कि अनुपमा रजनी से मिलने की बात बताती है और पुरानी यादों में खो जाती है. वहीं दूसरी तरफ गौतम मुंबई में रजनी से मिलता है और उसे बड़ा ऑफर देकर अपने साथ मिला लेता है. पैसों के लालच में रजनी भी उसकी बात मान लेती है और यही से शुरू होता है असली खेल.
चॉल के लोग अनुपमा को दिखाएंगे नोटिस

आने वाले एपिसोड में चॉल के लोग अनुपमा को नोटिस दिखाएंगे और उससे मदद मांगेंगे. अनुपमा बिना सोचे रजनी के पास जाएगी और उसे सारी बात बताएगी. रजनी भी सामने से बहुत सपोर्टिव बनेगी और अनुपमा को भरोसा दिलाएगी कि वो चॉल वालों का साथ देगी.
क्या अपने चॉल को बचा पाएगी अनुपमा?

कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब रजनी का यह वादा सिर्फ दिखावा निकलेगा. वह सामने से दोस्ती दिखाएगी, लेकिन अंदर ही अंदर गौतम के साथ मिलकर चॉल गिराने की प्लानिंग करेगी. इसी बीच तोड़फोड़ की टीम चॉल पहुंच जाएगी और ये देखकर अनुपमा दंग रह जाएगी. इसके बाद अनुपमा रजनी से जवाब मांगने पहुंचेगी और इसी टकराव में उसे पता चलेगा कि वही गौतम बिल्डर उसकी चॉल को तोड़ने वाला है. यह खुलासा अनुपमा की जिंदगी में एक और बड़ी मुश्किल लेकर आएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा इस चालबाजी से कैसे निपटेगी और क्या वह अपनी चॉल और अपने लोगों को बचा पाएगी.
ALSO READ: Dharmendra के निधन के बाद रातभर नहीं सो पाए अमिताभ बच्चन, टूट गयी जय-वीरू की जोड़ी, भावुक पोस्ट

