19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama 25 Nov Twist: चॉल पर मंडराया खतरा, अनुपमा के पीठ में छुरा घोंपेगी रजनी, अपने लोगों को बचा पाएगी अनु?

Anupama 25 Nov Twist: अनुपमा में रजनी की एंट्री के बाद कहानी में बड़ा ट्विस्ट आ गया है. सामने से दोस्ती दिखाने वाली रजनी, पीछे से गौतम के साथ मिलकर चॉल गिराने की साजिश कर रही है और अनुपमा अब एक नए संघर्ष के लिए तैयार है. क्या अपना चॉल बचा पाएगी अनुपमा?

Anupama 25 Nov Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ अब एक बार फिर नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों को चौंकाने वाला है. कहानी में रजनी की एंट्री ने माहौल बदल दिया है. अनुपमा सोच रही है कि उसकी पुरानी दोस्त पहले जैसी ही साफ दिल वाली है, लेकिन असलियत कुछ और ही है. अब तक कहानी में दिखाया गया कि अनुपमा रजनी से मिलने की बात बताती है और पुरानी यादों में खो जाती है. वहीं दूसरी तरफ गौतम मुंबई में रजनी से मिलता है और उसे बड़ा ऑफर देकर अपने साथ मिला लेता है. पैसों के लालच में रजनी भी उसकी बात मान लेती है और यही से शुरू होता है असली खेल.

चॉल के लोग अनुपमा को दिखाएंगे नोटिस

Image 256
Tv serial anupama upcoming twist

आने वाले एपिसोड में चॉल के लोग अनुपमा को नोटिस दिखाएंगे और उससे मदद मांगेंगे. अनुपमा बिना सोचे रजनी के पास जाएगी और उसे सारी बात बताएगी. रजनी भी सामने से बहुत सपोर्टिव बनेगी और अनुपमा को भरोसा दिलाएगी कि वो चॉल वालों का साथ देगी.

क्या अपने चॉल को बचा पाएगी अनुपमा?

Image 255
अनुपमा की तस्वीर

कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब रजनी का यह वादा सिर्फ दिखावा निकलेगा. वह सामने से दोस्ती दिखाएगी, लेकिन अंदर ही अंदर गौतम के साथ मिलकर चॉल गिराने की प्लानिंग करेगी. इसी बीच तोड़फोड़ की टीम चॉल पहुंच जाएगी और ये देखकर अनुपमा दंग रह जाएगी. इसके बाद अनुपमा रजनी से जवाब मांगने पहुंचेगी और इसी टकराव में उसे पता चलेगा कि वही गौतम बिल्डर उसकी चॉल को तोड़ने वाला है. यह खुलासा अनुपमा की जिंदगी में एक और बड़ी मुश्किल लेकर आएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा इस चालबाजी से कैसे निपटेगी और क्या वह अपनी चॉल और अपने लोगों को बचा पाएगी.

ALSO READ: Dharmendra के निधन के बाद रातभर नहीं सो पाए अमिताभ बच्चन, टूट गयी जय-वीरू की जोड़ी, भावुक पोस्ट

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel