13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dharmendra के निधन के बाद रातभर नहीं सो पाए अमिताभ बच्चन, टूट गयी जय-वीरू की जोड़ी, भावुक पोस्ट

Dharmendra: बॉलीवुड आइकन धर्मेंद्र के निधन से इंडस्ट्री और फैंस गमगीन हैं. अमिताभ बच्चन ने देर रात भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें याद किया और कहा कि धरम पाजी का जाना ऐसा खालीपन छोड़ गया है, जिसे भरना नामुमकिन है. पढ़िए अमिताभ बच्चन ने क्या लिखा?

Dharmendra: बॉलीवुड के लेजेंड और सबके चहेते धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे और उनके जाने की खबर ने हर किसी को अंदर तक झकझोर दिया है. परिवार, फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस खबर पर यकीन ही नहीं कर पा रहे. उन्हीं में से एक हैं अमिताभ बच्चन, जो धर्मेंद्र को सिर्फ एक को-स्टार नहीं, बल्कि दिल के बहुत करीब दोस्त मानते थे. धर्मेंद्र के निधन के बाद अमिताभ बच्चन रातभर सो नहीं सके. रात करीब ढाई बजे उन्होंने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखकर धरम पाजी को याद किया और बताया कि उनका जाना कितना बड़ा खालीपन छोड़ गया है.

“सिर्फ बड़े स्टार नहीं, बड़े दिल वाले इंसान”

अमिताभ बच्चन ने लिखा कि एक और बहादुर और महान इंसान दुनिया को अलविदा कह गया. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र सिर्फ बड़े स्टार नहीं थे, बल्कि बड़े दिल वाले इंसान थे. उनकी सादगी, उनकी मुस्कान और उनका अपनापन उन्हें सबसे अलग बनाता था. अमिताभ बच्चन के शब्दों में, धरम पाजी अपने साथ पंजाब की मिट्टी की खुशबू लेकर चलते थे और कभी अपने मूल से दूर नहीं हुए.

टूट गयी जय-वीरू की जोड़ी

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री पिछले कई दशकों में बहुत बदली, लेकिन धर्मेंद्र नहीं बदले. उनका चार्म, उनकी गर्मजोशी और उनका दिल हमेशा वैसा ही रहा. उन्होंने लिखा कि धरम पाजी के जाने के बाद जो सन्नाटा फैला है, उसे महसूस करना बहुत मुश्किल है और शायद वो कभी खत्म नहीं होगा. बता दें, अमिताभ और धर्मेंद्र की दोस्ती किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. ‘शोले’ में जय-वीरू की दोस्ती जैसा रिश्ता असल जिंदगी में भी दोनों के बीच था. ‘शोले’ के अलावा दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और उनकी बॉन्डिंग हमेशा खास रही. 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र हमेशा के लिए विदा ले गए और इसी के साथ सिनेमा के इतिहास की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक, जय-वीरू की जोड़ी भी टूट गई. उनका जाना सिर्फ एक सितारे का खोना नहीं, बल्कि एक दौर का अंत है.

ALSO READ: दिलेर धर्मेंद्र: टॉप 5 खतरनाक रियल स्टंट, जो धरम पाजी को बनाता है “ही-मैन”

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel