दिलेर धर्मेंद्र: टॉप 5 खतरनाक रियल स्टंट, जो धरम पाजी को बनाता है “ही-मैन”

Dharmendra: धर्मेंद्र सिर्फ शानदार एक्टर ही नहीं थे बल्कि असल जीवन में भी हीरो थे. फिल्मों में खतरनाक स्टंट खुद करना उनकी आदत थी. चाहे असली चीते से भिड़ना हो या तेज दौड़ते घोड़े पर सीन करना, वो कभी पीछे नहीं हटते थे. आज हम उनके टॉप 5 खतरनाक स्टंट के बारे में जानेंगे.
Dharmendra: धर्मेंद्र की फिल्मों में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, असली दम भी दिखता था. स्टंट्स के मामले में वो कभी पीछे नहीं हटे और हमेशा खुद सीन करने की जिद पर अड़ जाते थे. उनकी इस हिम्मत ने उन्हें असली ही-मैन बनाया. आज धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा उनके जज्बे के लिए याद किया जाएगा. आइए, पढ़ते हैं धर्मेंद्र के कुछ रियल स्टंट.
धर्मेंद्र के 5 सबसे खतरनाक रियल स्टंट-
‘कर्तव्य’ में असली चीते से भिड़ गए

इस फिल्म के सीन में धर्मेंद्र को असली चीते के साथ लड़ाई करनी थी. टीम ने कहा डुप्लीकेट ले लेते हैं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. शूट के दौरान चीता गुस्से में आ गया, पर धर्मेंद्र ने उसकी गर्दन पकड़कर सीन को संभाला, जब तक ट्रेनर वापस आया.
‘शोले’ में बिना डुप्लीकेट के खतरनाक घुड़सवारी

शोले के एक सीन में उन्हें घोड़े से छलांग लगाकर इंसान पर गिरना था और फिर दोबारा घोड़े पर चढ़ना था. शूट के दौरान घोड़ा गलत तरफ जा रहा था, लेकिन धर्मेंद्र ने कंट्रोल किया और सीन फ्लॉप नहीं होने दिया.
‘धरमवीर’ में असली हथियार और असली जोश

धरमवीर में उन्होंने हाथ में सिर्फ भाला लेकर घोड़े पर सवार होकर सैकड़ों लोगों से लड़ाई का सीन खुद किया था. उन्होंने मस्ती में कहा था, “डुप्लीकेट का तो सवाल ही नहीं.”
खतरनाक जानवरों के साथ शूटिंग
धर्मेंद्र कई फिल्मों में शेर, तेंदुए और जंगली जानवरों के साथ बिना बॉडी डबल के शूट करते थे. खतरनाक स्थितियों में भी उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक होता था.
‘गुलामी’ के सेट पर बेकाबू घोड़ा भी नहीं रोक पाया

गुलामी में भी उन्होंने एक मुश्किल घुड़सवारी सीन किया था. घोड़ा तेज भाग रहा था और कंट्रोल से बाहर होने लगा, लेकिन धर्मेंद्र ने उसे संभाल लिया. बाद में घोड़े के मालिक को पैसे दिए और कहा, “चिंता मत करो, मैं ठीक हूं.”
ALSO READ: Dharmendra: जब एक फैन ने किया था धर्मेंद्र पर जानलेवा हमला, बिना बॉडीगार्ड के ही आरोपी को धर दबोचा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




