Dharmendra: धर्मेंद्र सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी हीरो थे. उनकी शख्सियत, उनकी ताकत और उनका स्वैग लोगों को हमेशा दीवाना बनाता रहा. एक्टिंग के अलावा उनका बिंदास और निडर रवैया भी लोगों के बीच चर्चा का हिस्सा रहता था. आज 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. उनका जाना भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है. पीएम मोदी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
फैन ने कर दिया था चाकू से हमला
धर्मेंद्र की लाइफ में ऐसी कई कहानियां छुपी हैं, जो आज भी फिल्म इंडस्ट्री में सुनी और सुनाई जाती हैं. ऐसा ही एक किस्सा है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं. एक बार एक फैन ने गुस्से में आकर धर्मेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया था. लेकिन मजे की बात ये है कि धर्मेंद्र घबराए नहीं, भागे नहीं… बल्कि उन्होंने खुद उसी शख्स को पकड़ लिया जिसने उनपर वार किया था.
बिना बॉडीगार्ड के घूमते थे धर्मेंद्र
निर्देशक सत्यजीत पुरी के मुताबिक, ये सब चंद सेकंड में हो गया था. वो कहते हैं, “आजकल स्टार्स के साथ ढेर सारी सिक्योरिटी चलती है, लेकिन उस जमाने में धर्मेंद्र और विनोद खन्ना बिना बॉडीगार्ड के खुलेआम घूमते थे.” यह घटना भी इस बात का सबूत है कि धर्मेंद्र सिर्फ फिल्मों के ही-मैन नहीं थे, असल जिंदगी में भी उनका दिल स्टील जैसा और हिम्मत पहाड़ जैसी थी.

