Anupama 14 September 2025 Written Update: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु डांस प्रतियोगिता जीत गई है. राही अपनी मां की जीत से काफी गुस्सा में है. कोठारी परिवार राही को उसकी हार के लिए ताने देते है. दूसरी तरफ तोशू बहुत टेंशन में है. उसने सट्टे में राही पर दांव लगाया और करोड़ों रुपये हार गया. अब उसे लोगों के फोन आ रहे हैं, जो उससे अपने पैसे मांग रहे हैं. वह किसी का फोन नहीं उठाएगा और काफी परेशान होगा.
क्या अपने पिता वनराज की तरह भाग जाएगा तोशू?
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु जीत के बाद अपनी बेटी राही से बात करने का कोशिश करेगी, लेकिन राही उसकी बात नहीं सुनेगी. वह अपनी मां की बेइज्जती करेगी और उसे खरी-खोटी सुनाएगी. राही उससे कहेगी कि उसने सबकुछ बर्बाद कर दिया. जीत के बाद मीडिया दोनों टीम से बात करने की कोशिश करेंगे. हालांकि अनु बहुत दुखी होती है. उसके बाद देविका उसे समझाएगी और खूब लेक्चर देगी. देविका उससे कहेगी कि उसने ये जीत अपने मेहनत से कमाई है. दूसरी तरफ तोशू के पीछे लोग अपने पैसे लेने के लिए फोन करेंगे. ऐसे में क्या वह अपने पिता वनराज की तरह भाग जाएगा. क्या होगा आगे.
अपनी हेल्थ को लेकर देविका देगी अनुपमा को हिंट
देविका अपनी फ्रेंड अनुपमा को समझाती है कि अगर राही जीत जाती तब भी उसे अनु के हारने का दुख ही नहीं होता. देविका कहेगी कि अगर उसने इस जीत के लिए प्रार्थना किया है और वह जीत गई तो, अब इतना दुख क्यों मना रही. देविका उसे कहेगी कि उसे अपनी खुशी बटोर लेनी चाहिए क्योंकि हर किसी को खुशियों को जीने का मौका बार-बार नहीं मिलता. इस बीच देविका अपनी हेल्थ को लेकर अनु को इशारों-इशारों में कहेगी, लेकिन अनु नहीं समझ पाएगी.

