15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beauty with Brain : मिस इंडिया पंखुड़ी ने 97.25% से पास की 12वीं की परीक्षा

लखनऊ : पिछले साल मिस इंडिया ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट में दूसरे नंबर पर रही लखनऊ की पंखुड़ी गिडवानी ने पढ़ाई में भी अपनी प्रतिभा साबित की है. उन्‍होंने आइएससी परीक्षा 2017 (12वीं) में 97.25% अंक हासिल किये हैं. परीक्षा के नतीजे सोमवार को जारी किये गये थे. पंखुड़ी ने फेसबुक के जरिये अपने रिजल्‍ट की जानकारी […]

लखनऊ : पिछले साल मिस इंडिया ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट में दूसरे नंबर पर रही लखनऊ की पंखुड़ी गिडवानी ने पढ़ाई में भी अपनी प्रतिभा साबित की है. उन्‍होंने आइएससी परीक्षा 2017 (12वीं) में 97.25% अंक हासिल किये हैं. परीक्षा के नतीजे सोमवार को जारी किये गये थे.

पंखुड़ी ने फेसबुक के जरिये अपने रिजल्‍ट की जानकारी दी है. उन्‍होंने लिखा, 97.25% अंक आये हैं. कुछ है जो मैं अपने दोस्‍तों और फॉलोअर्स को बताना चाहती हूं.

मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने के चलते मैं बोर्ड परीक्षाएं नहीं दे पायी थी और मिस इंडिया में दूसरी रनर अप रहने के बाद मुझे मिस ग्रांड इंटरनेशनल की तैयारी करनी थी.

इसमें 80 देशों में मैं 25वें नंबर पर रही थी. एक साल के ग्‍लैमर के बाद फिर से पढ़ाई में लौटना मुश्किल था. मैंने इसमें अपना सब कुछ झोंक दिया और अब यह नतीजा आया है.

यह किसी आश्चर्य से कम नहीं, क्योंकि अधिकतर मॉडलिंग या एक्टिंग फील्ड की लड़कियों को कम इंटेलिजेंट माना जाता है. वहीं पंखुड़ी ने ऐसी सोच को गलत साबित किया है.

गौरतलब है कि पंखुड़ी लखनऊ की ला मार्टिनियर गर्ल्‍स कॉलेज की छात्रा हैं. उन्‍होंने इसी साल यह परीक्षा दी क्‍योंकि पिछले साल परीक्षा नहीं दे पायी थीं. पंखुड़ी ने इतिहास में 99 अंक हासिल किये हैं और वह आगे परफॉर्मिंग आर्ट्स या मास मीडिया की पढ़ाई करना चाहती हैं.

उन्‍होंने फेसबुक पर लिखा है, मैं उन सभी लोगों से यह कहना चाहूंगी कि जो भी असंभव लग रहा हो, चाहे वह पढ़ाई हो या आपका कोई और सपना हो, उसे आप पूरा कर सकते हैं. बस आपको उसे पूरा करने के लिए लगन और निष्ठा चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें