मुंबई : भारतीय मूल की अमेरिकी मॉडल और लेखिका पद्मा लक्ष्मी एक फरवरी से यहां शुरु होने वाले ‘लैक्मे फैशन वीक’ (एलएफडब्लयू) में मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी के लिए रैंप पर बतौर शोस्टॉपर उतरने को एकदम तैयार हैं. ‘टॉप शेफ’ की मेजबानी करने के लिए पहचाने जाने वाली लक्ष्मी मुगलों से प्रेरित तहिलियानी के कलेक्शन ‘चश्मे शाही’ का हिस्सा बनेंगे. पहली बार इस समारोह में रैंप पर चलने जा रही 46 वर्षीय मॉडल का कहना है कि वह अपने प्रिय मित्र के लिए रैंप पर चलने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
Advertisement
‘लैक्मे फैशन वीक” के लिए रैंप पर चलेंगी पद्मा लक्ष्मी
मुंबई : भारतीय मूल की अमेरिकी मॉडल और लेखिका पद्मा लक्ष्मी एक फरवरी से यहां शुरु होने वाले ‘लैक्मे फैशन वीक’ (एलएफडब्लयू) में मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी के लिए रैंप पर बतौर शोस्टॉपर उतरने को एकदम तैयार हैं. ‘टॉप शेफ’ की मेजबानी करने के लिए पहचाने जाने वाली लक्ष्मी मुगलों से प्रेरित तहिलियानी के कलेक्शन […]
लक्ष्मी ने एक बयान में कहा, ‘‘ मैं काफी उत्साहित हूं कि मैं अपने प्रिय मित्र तरुण तहिलियानी के लिए रैंप पर चलने वाली हूं. मैंने कई बार ‘एलएफडब्लयू’ समारोह में शिरकत की है लेकिन रैंप पर चलने का मौका मुझे कभी नहीं मिला और मैं इस शानदार समारोह का हिस्सा बन काफी खुश हूं. ” तहिलियानी ने कहा कि लक्ष्मी उनके कलेक्शन के लिए एकदम उचित हैं क्योंकि उनका शो उनके :मॉडल: जैसी सशक्त महिलाओं पर ही है. लक्ष्मी चार दिवसीय इस समारोह में रविवार को तहिलियानी के लिए रैंप पर चलेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement