मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा के पास अभी शादी के लिए वक्त नहीं है. हालांकि उनसे यह लगातार पूछा जा रहा है कि वे शादी कब करेंगी, लेकिन अभी इस संबंध में उनका कोई बयान नहीं आया है. हालांकि उनकी मां मधु चोपड़ा ने कहा है कि प्रियंका अभी अपने कैरियर में काफी व्यस्त हैं उनके पास शादी के लिए समय नहीं है, जब उसे लगेगा कि शादी कर लेनी चाहिए वो कर लेगी. यह कहना कि शादी की उम्र हो गयी है इसलिए शादी कर लेनी चाहिए यह कोई तर्क नहीं है.
उन्होंने यह तर्क दिया कि कई ऐसे लोग इस सोसाइटी में हैं जो शादी करने के बाद भी एक दूसरे को समय नहीं देते हैं और जिसके कारण उनकी शादी टूटती है. इसलिए प्रियंका अपने साथ यह स्थिति उत्पन्न नहीं होने देगी. वह तभी शादी करेगी जब उसे लगेगा कि उसके पास समय है. हालांकि प्रियंका चोपड़ा का नाम इंडस्ट्री में शाहिद कपूर और शाहरुख खान के साथ भी जुड़ा लेकिन बाद में वह गॉशिप ही साबित हुआ.