19 Min Viral Video Payal Gaming Reaction: इन दिनों सोशल मीडिया और खबरों में जिस नाम की सबसे अधिक चर्चा हो रही है, वह हैं मशहूर गेमिंग इंफ्लुएंसर पायल धरे, जिन्हें लोग Payal Gaming के नाम से भी जानते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर पायल के नाम से जुड़ा एक कथित 19 मिनट का पर्सनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर उनके फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो को लेकर शुरुआत से ही कई एक्सपर्ट्स और पायल के फैंस का कहना था कि यह क्लिप फर्जी है और AI की मदद से बनाई गई हो सकती है. अब इस पूरे मामले पर खुद पायल धरे ने चुप्पी तोड़ी है और सामने आकर सच्चाई बता दी है.
पायल गेमिंग का बयान आया सामने

पायल गेमिंग ने अपने इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए साफ कहा है कि वायरल हो रहे इस वीडियो से उनका कोई भी लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि उन्हें अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी इतनी परेशान करने वाली बात पर सार्वजनिक रूप से बोलना पड़ेगा. पायल के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल करते हुए कुछ आपत्तिजनक वीडियो फैलाए जा रहे हैं.
इज्जत को नुकसान पहुंचाना आसान
अपने बयान में पायल ने साफ शब्दों में कहा कि उस वीडियो में दिखाई देने वाली लड़की वह नहीं हैं और न ही उसका उनकी जिंदगी, उनकी सोच या उनकी पहचान से कोई संबंध है. उन्होंने इस पूरे मामले को बेहद दर्दनाक बताया और कहा कि डिजिटल दुनिया में किसी की इज्जत को नुकसान पहुंचाना कितना आसान हो गया है. पायल ने यह भी कहा कि ऐसे कामों का असर सिर्फ स्क्रीन तक सीमित नहीं रहता, बल्कि असली लोगों, उनके परिवारों और उनकी जिंदगी पर गहरा असर डालता है.
इस बार आवाज उठाना जरूरी
पायल ने आगे लिखा कि वह आमतौर पर नेगेटिव बातों को नजरअंदाज करना पसंद करती हैं, लेकिन इस बार आवाज उठाना जरूरी था. सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन तमाम महिलाओं के लिए भी, जो इस तरह के ऑनलाइन उत्पीड़न और चरित्र हनन का शिकार होती हैं. उन्होंने इसे बेहद दुखद और अमानवीय बताया.
इस तरह के कंटेंट को शेयर न करें
आखिर में पायल ने लोगों और मीडिया से अपील की कि इस तरह के कंटेंट को न शेयर करें और न ही उस पर अटकलें लगाएं. उन्होंने बताया कि उनके नाम और तस्वीर के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने इस मुश्किल वक्त में साथ देने वालों का दिल से शुक्रिया भी अदा किया.
नोट- प्रभात खबर का उद्देश्य इस तरह के कंटेंट को बढ़ावा देना बिल्कुल भी नहीं है. प्रभात खबर की ओर से पायल के पक्ष को दिखाने के लिए यह स्टोरी की गयी है.

