रानू मंडल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन इस बार उनकी चर्चा में आने का कारण उनका कोई सॉन्ग नहीं बल्कि लेटेस्ट मेकअप लुक है. उनकी हैवी मेकअप वाली तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यह तसवीर एक इवेंट की है जहां उन्होंने रैंपवॉक भी किया. उनकी तसवीर देखकर लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया पर उनकी खूब मजाक उड़ाया जा रहा है और उनकी मेकअप आर्टिस्ट को भी ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.
वायरल हो रही तसवीरों में रानू मंडल डिजायनर कपड़ों में नजर आ रही हैं. उन्होंने हैवी ज्वैलरी और हैवी मेकअप किया है. इस तसवीर में उनका मेकअप ज्यादा हाइलेटिड किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कानपुर में रानू मंडल को एक ब्यूटी कार्यक्रम में इन्वाइट किया गया था. वहीं की एक लोकल मेकअप आर्टिस्ट ने उनका मेकअप किया है. सोशल मीडिया पर इस मेकअप का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा,’ दिल पर पत्थर रखके मैंने मेकअप कर लिया…’
https://twitter.com/dabbu_78/status/1196002839811645441?ref_src=twsrc%5Etfw
When make up artist is hired from a grocery store. #RanuMandal pic.twitter.com/9Y6RbzNcfi
— Sapna Madan (@sapnamadan) November 17, 2019
लता मंगेशकर का गीत गाकर सोशल मीडिया पर छाईं रानू मंडल रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं थीं. उनकी गायकी को लोगों ने बेहद पसंद किया. उनसे इंप्रेस होकर बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी आनेवाली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में गाने का मौका दिया. रानू के गाने लोगों की प्ले लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे.