21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेरेंस लुइस का बड़ा खुलासा – शो जीतने के लिए पैसा देते हैं कंटेस्‍टेंट

पिछले कुछ समय से टीवी इंडस्‍ट्री में रियेलिटी शोज़ की बाढ़ सी आ गई हैं. हर दूसरे चैनल में रियेलिटी शो देखने को मिल ही जाता है. इनकी लोकप्रियता ऐसी है कि दर्शक भी इससे खुद को इससे कनेक्‍ट करते हैं और अपने फेवरेट कंटेस्‍टेंट को जिताने के लिए जमकर वोट करते हैं. लेकिन इससे […]

पिछले कुछ समय से टीवी इंडस्‍ट्री में रियेलिटी शोज़ की बाढ़ सी आ गई हैं. हर दूसरे चैनल में रियेलिटी शो देखने को मिल ही जाता है. इनकी लोकप्रियता ऐसी है कि दर्शक भी इससे खुद को इससे कनेक्‍ट करते हैं और अपने फेवरेट कंटेस्‍टेंट को जिताने के लिए जमकर वोट करते हैं. लेकिन इससे इतर हाल ही में कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने रियेलिटी शोज़ के कंटेस्‍टेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. टेरेंस खुद भी कई डांस रियेलिटी शोज़ को जज कर चुके हैं. टेरेंस ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि कंटेस्‍टेंट वोट पाने के लिए मोटी रकम देते हैं.

टेरेंस ने रियेलिटी शो की तुलना राजनीति से की. जैसे चुनाव में खड़ा नेता खुद को जिताने के लिए पैसा देते हैं, वैसे ही रियेलिटी शो में भी कंटेस्‍टेंट ऐसा ही करते हैं. उन्‍होंने कहा कि, रियेलिटी शो में बहुत बड़ा खेल चलता है.

उन्‍होंने आगे कहा,’ आपको यहां (रियेलिटी शो) जीतने के लिए काफी कुछ इन्‍वेस्‍ट करना पड़ता है क्‍योंकि यहां सबकुछ वोट पर निर्भर करता है. वोटिंग कई तरह से की जाती है इसलिए कंटस्‍टेंट को इस तरफ ज्‍यादा जोर लगाना पड़ता है. लेकिन मुझे लगता है कि इस खेल में सिर्फ प्रतिभाशाली व्‍यक्ति को ही कुछ मिलता है.’

उन्‍होंने राघव जुयल का नाम लेते हुए कहा,’ राघव जुयल (डांस इंडिया डांस फेम) एक बहुत ही अच्‍छा उदाहरण है. उसने न सिर्फ गेम जीता बल्कि इंडस्‍ट्री में अच्‍छा नाम भी कमा रहे हैं.’

टेरेंस ने खुलासा किया,’ कंटेस्‍टेंट ऐसे लोगों को हायर करते हैं तो उनके लिए वोट और कॉल करें. चैनल इन सब में कोई दखलअंदाजी नहीं करता क्‍योंकि इससे उन्‍हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है. वो सिर्फ इतना चाहते हैं कि लोग उनका शो देखें. जब मुझे इस बात का पता चला, मैंने ऐसे शोज़ को हिस्‍सा बनना बंद कर दिया.’

टेरेंस जी5 की अगली वेब सीरीज ‘लव स्‍लीप रिपीट’ का प्रमोशन कर रहे थे. इस दौरान उन्‍होंने ये सब बातें की. बता दें कि टेरेंसने फिल्‍म ‘लगान’, झंकार बीट्स, रामलीला और कई म्‍यूजिक स्‍टेज शो को कोरियोग्राफ किया है. वे इंटरनेशनल लेवल में भी काफी मशहूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें