रानू मंडल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब उनका पहला गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ रिलीज हो गया है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. यह गाना रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ गाया है. यह हिमेश रेशमिया की आनेवाली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ का गाना है. गाने की लॉन्चिंग के दौरान हिमेश रेशमिया भावुक हो गये और रो पड़े. इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हिमेश रेशमिया की पत्नी सोनिया कपूर उनके आंसू पोंछती नजर आईं.
रानू मंडल ने कहा कि, मुझे यहां आकर बहुत खुशी मिली है. इनकी (हिमेश) वजह से मुझे मौका मिला. देखो इनकी आंखों में तो खुशी के आंसू आ गये. एक दुख के आंसू होते हैं लेकिन इनके आंखों में खुशी के आंसू है. क्योंकि मैं भी कभी-कभी खुशी में रोती हूं.’
इस मौके पर हिमेश रेशमिया ने कहा,’ यह सफर आप सभी की वजह से हुआ है. हम जो इतना इंफॉर्मल बात कर रहे हैं. यह इतना जरुरी है क्योंकि हर इंसान कितनी मेहनत से.. हर घर में जब एक बच्चा जन्म लेता है तो उसके लिए दुआएं की जाती हैं. फिर उसके टैलेंट को आगे ले जाने के लिए हमलोग पता नहीं क्या-क्या करते हैं.’
उन्होंने आगे कहा,’ लेकिन हम कभी अपनी जद्दोजहद में कुछ चीजें भूल जाते है. लेकिन उसके बाद कोई ऐसा टैलेंट सामने आता है और उस टैलेंट को आगे लेकर जाते है तो हमें लगता है कि हमने पता नहीं क्या कर दिया. हमने कुछ नहीं किया है क्योंकि सब एक कतपुतली है. ऊपर वाला ही सबकुछ है.’