‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ फेम अभिनेता शरद मल्होत्रा सीरियल ‘मुस्कान’ में रौनक सिंह की भूमिका में दिख रहे हैं. वे शेयर कर रहे हैं अपने खास पल… वे कहते हैं टीवी सीरियल की शूटिंग बहुत हेक्टिक होती है, इसलिए अगर मुझे एक-दो दिन के लिए भी ब्रेक मिलता है, तो अपने पैरेंट और पत्नी के साथ कहीं बाहर चला जाता हूं. इससे बहुत सुकून मिलता है. एक-दो दिन ही सही सब चीजों से दूर, बस परिवार के साथ. परिवार मेरी ताकत है. जब भी मैं बहुत परेशान होता हूं, तो मैं घर पर अच्छा-सा खाना ऑर्डर करता हूं. पत्नी रिप्सी से कहता हूं कि खाना न बनाये. शूट से आकर हमलोग साथ में बैठकर लुफ्त उठाते हैं. मैं और मेरी पत्नी रिप्सी की सबसे अच्छी रोमांटिक डेट की बात करूं तो जब बारिश हो रही हो, तो अच्छा संगीत सुनते हुए लंबी ड्राइव पर जाना, कहीं रुक कर टपरी वाली चाय पीना बहुत भाता है.
शरद कहते हैं कि किसी फाइव स्टार होटल में जाने से अच्छा ऐसा ही डेट पसंद है, तो मैं ये सब भी करते रहता हूं. जब भी वक्त मिलता है परिवार के साथ संगीत ने हमेशा मुझे मोहित किया है. इसलिए मैं हमेशा से एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट सीखना चाहता था. करीब 9-10 महीने से मैं गिटार बजा रहा हूं और सौभाग्य से मुझे एक बहुत ही अद्भुत टीचर मिला है. मैंने कुछ धुनें सीखी हैं और मैं अब कॉर्ड्स को सीख रहा हूं. गिटार मुझे एक खूबसूरत संगीत की दुनिया में ले जाता है, जहां सिर्फ मैं और मेरा गिटार ही होता है.