14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”TKSS” फेम सुमोना चक्रवर्ती ने छोड़ी सिगरेट, बताया- मैं उस कमरे में…

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में भूरी का किरदार निभानेवाली सुमोना चक्रवर्ती को फैंस बेहद पसंद करते हैं. वे कपिल के पिछले शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में उनकी ऑनस्‍क्रीन पत्‍नी का रोल निभा चुकी हैं. हाल ही में सुमोना ने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर बताया कि उन्‍होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है. सुमोना ने […]

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में भूरी का किरदार निभानेवाली सुमोना चक्रवर्ती को फैंस बेहद पसंद करते हैं. वे कपिल के पिछले शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में उनकी ऑनस्‍क्रीन पत्‍नी का रोल निभा चुकी हैं. हाल ही में सुमोना ने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर बताया कि उन्‍होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है. सुमोना ने यह आदत 2 साल पहले छोड़ दी थी. हाल ही में उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर लिखा,’ ‘I quit, did you?’ का पोस्‍टर शेयर किया और इस लत से छुटकारा पाने की कहानी भी सुनाई.

स्‍मोकिंग छोड़ने को लेकर सुमोना ने लिखा,’ दो साल एक बेहद खास दोस्‍त के जन्‍मदिन पर मैंने स्‍मोक करना छोड़ दिया. मैंने यह फैसला अचानक और एकदम से लिया. मैंने इसके लिए कोई निकोटिन पैच, वेप या किसी दूसरी चीज की मदद नहीं ली.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ इसके बाद से मैंने सिगरेट को छुआ तक नहीं. क्या ये मुश्किल था ? हां ये बहुत मुश्किल था. अब मेरा शरीर भी स्‍मोकिंग को रिजेक्‍ट करता है. अब मैं उस कमरे में खड़ी नहीं रह सकती जहां कोई स्‍मोक कर रहा है.’

अभिनेत्री ने लिखा,’ जैसा कि जॉन ग्रीन ने कहा है, किसी चीज को छोड़ना बेहद मुश्किल होता है जबतक आप इसे छोड़ न दें और इसके बाद यह दुनियरा की सबसे आसान काम बन जाता है.’

सुमोना ने आखिर में लिखा,’ मैं यह सब इसलिए शेयर कर रही हूं क्‍यो‍कि एक कलाकार होना मेरी जिंदगी का अहम हिस्‍सा है. लोग हमें फॉलो करते हैं, प्‍यार करते हैं, पसंद करते हैं, तारीफ करते हैं, आलोचना करते हैं. उम्‍मीद है मेरा यह पोस्‍ट लोगों को प्रेरणा देने का काम करेगी.’

बता दें कि, साल 2016 में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सुमोना सेट पर सिगरेट पीती नजर आई थीं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें