9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह की मौत से सदमे में ऑनस्क्रीन मां, कही ये बात

चर्चित टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ फेम चाईल्‍ड आर्टिस्‍ट शिवलेख सिं‍ह की अचानक मौत से टीवी इंडस्‍ट्री में मातम पसरा हुआ है. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में शिवलेख (14 वर्ष) की मौत हो गई थी. उनकी मां लेखना सिंह, पिता शिवेंद्र सिंह और एक अन्य व्यक्ति नवीन […]

चर्चित टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ फेम चाईल्‍ड आर्टिस्‍ट शिवलेख सिं‍ह की अचानक मौत से टीवी इंडस्‍ट्री में मातम पसरा हुआ है. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में शिवलेख (14 वर्ष) की मौत हो गई थी. उनकी मां लेखना सिंह, पिता शिवेंद्र सिंह और एक अन्य व्यक्ति नवीन सिंह घायल हो गये थे जिनका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. अभिनेत्री सुचेता खन्‍ना ने भी दुख व्‍यक्‍त किया है. वे छोटे पर्दे पर शिवलेख की ऑनस्‍क्रीन मां का किरदार निभा चुकी हैं. शिवलेख के निधन से सुचेता सदमे में हैं.

हाल ही में स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में अभिनेत्री ने कहा,’ मैंने उनके साथ ‘श्रीमान श्रीमती’ में काम किया था. शो में मैंने उनकी मां का किरदार निभाया था. मैं शिवलेख के अचानक निधन से सदमे में हूं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे विश्‍वास नहीं हो रही है कि शिवलेख अब इस दुनिया में नहीं रहे. वह बहुत ही अच्‍छा लड़का था, मैं इस खबर से स्‍तब्‍ध रह गई हूं.’ सुचेता ने दुख प्रकट करते हुए कहा,’ मैं ईश्‍वर से प्रार्थना करती हूं कि ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति दे और उनके परिवार को यह दुख सहने की हिम्‍मत दे.’

रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने बृहस्पतिवार को बताया था कि पुलिस को जानकारी मिली है कि शिवलेख और उनके परिजन एक कार में सवार होकर बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना हुए थे. जब वह धरसीवां थाना क्षेत्र में थे, तभी उनकी तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई.

शर्मा ने बताया कि शिवलेख छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले का निवासी था. उनका परिवार पिछले 10 वर्ष से मुंबई में निवास कर रहा है. शिवलेख ने ‘संकटमोचन हनुमान’ और ‘ससुराल सिमर का’ समेत कई अन्य टीवी धारावाहिक में काम किया है. वहीं उन्होंने टीवी रिएलिटी शो में भी काम किया है. उन्होंने बताया कि लेखना सिंह की हालत गंभीर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें