7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खास बातचीत: रैपर बादशाह को लगता है डांट से बड़ा डर

उर्मिला कोरी सिंगर से अभिनेता बनने की फेहरिस्त में रैपर बादशाह का नाम भी जुड़ गया है. वे फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ से एक्टिंग की शुरुआत कर रहे हैं. बादशाह कहते हैं इस बारे में पहले सोचा नहीं था. दो-तीन साल पहले जब एक्टिंग के ऑफर आने लगे तो लगा कि मैं भी यह कर सकता […]

उर्मिला कोरी

सिंगर से अभिनेता बनने की फेहरिस्त में रैपर बादशाह का नाम भी जुड़ गया है. वे फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ से एक्टिंग की शुरुआत कर रहे हैं. बादशाह कहते हैं इस बारे में पहले सोचा नहीं था. दो-तीन साल पहले जब एक्टिंग के ऑफर आने लगे तो लगा कि मैं भी यह कर सकता हूं. उनसे हुई खास बातचीत.
इस फिल्म से आप बतौर एक्टर शुरुआत करने जा रहे हैं. आप नर्वस हैं?
हां, थोड़ा नर्वस तो हूं. मैंने स्क्रिप्ट पढी. मुझे अच्छी लगी. शिल्पी मैम ने कहा कि स्क्रिप्ट अच्छी लगी, तो कल से आ जाओ. मैं चला गया और फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी. अब जब फिल्म रिलीज हो रही है, तो लग रहा है कि अरे मेरी फिल्म आ रही है, तो नर्वस हूं. सच कहूं तो कभी सोचा नहीं था कि कोई मेरी एक्टिंग पर पैसे लगायेगा. इतने बड़े-बड़े हीरो के होते हुए मुझ सिंगर से कोई क्यों एक्टिंग करवायेगा. मगर यह हो गया.
फिल्म का विषय सेक्स समस्या है. आपको इसका हिस्सा बनने में कोई हिचक हुई?
‘लस्ट स्टोरी’ में विक्की कौशल वाला रोल मुझे ऑफर हुआ था. मुझे लगा था कि यह रोल तो मेरी इमेज से बिल्कुल अलग है. दूसरी फिल्म मुझे ऑफर हुई थी दिलजीत दोसांझ वाली ‘गुड न्यूज’. तीसरा रोल ‘खानदानी शफाखाना’ वाला हुआ. (हंसते हुए) मुझे लगा कि मेरी शक्ल ऐसी ही है क्या, जो मुझे इसी टाइप के रोल मिलते हैं. खैर, मुझे कर लेना चाहिए. वैसे आयुष्मान खुराना जो मेरी ही सिटी से हैं, उन्होंने ऐसी फिल्में की हैं, तो मुझे लगा कि मैं भी कर सकता हूं. गाने का मौका भी इस फिल्म में था और सबसे अच्छी बात सोनाक्षी सिन्हा और वरुण दोनों ही दोस्त हैं. मुझे लगा कि कोई गलती हो भी गयी, तो कोई डांटेगा नहीं. सभी अपने लोग हैं. मुझे डांट से बड़ा डर लगता है.
पहला शॉट कैसा रहा?
पहला शॉट सोनाक्षी के साथ ही था. मुझे लगा कि गलत हुआ भी तो सोनाक्षी अपनी ही है. चार-पांच टेक और कर लेगी, लेकिन एक ही टेक में सीन ओके हो गया. शिल्पी मैम ने जब कहा ‘परफेक्ट शॉट’, तो मुझे लगा कि वह तो सोनाक्षी ने किया होगा. (हंसते हुए) मेरे जेहन में यह भी सवाल आ रहा था कि कहीं ये लोग मुझे नजरअंदाज तो नहीं कर रहे हैं कि अब इससे अच्छा यह क्या कर सकता है.
इसमें आपका किरदार घमंडी सिंगर का है. आप क्या इससे थोड़ा बहुत जुड़ाव महसूस करते हैं?
घमंड की बात नहीं है, लेकिन मुझे फोटो खींचवाना पसंद नहीं है. मैं अपनी फोटो देखता हूं, तो लगता है कि कितना गंदा है. हर किसी का एक पोज और फ्रेम होता है, जिसमें बंदा अच्छा लगता है. मैं फोटोज को मना करना चाहता हूं, लेकिन फैंस जब बोलते हैं तो चाहते हुए भी इंकार नहीं कर पाता हूं. वैसे इस किरदार का असर थोड़ा मुझ पर रह गया था. जब रणवीर सिंह ने कहा था कि खिलजी की नकारात्मकता उनके अंदर आ गयी थी, तो मुझे लगा कि ये क्या बोल रहा है. कुछ भी ऐसे थोड़े न होता है. लेकिन मेरे साथ भी ऐसा हुआ. इस किरदार का घमंड थोड़े समय तक मुझमें भी आ गया था. मुझे उस चीज से डर लगता है.
जब पहली बार म्यूजिक रिलीज हुई थी, उस वक्त ज्यादा परेशान थे या अभी?
जब मेरा पहला एलबम रिलीज हुआ था, उस वक्त मेरे पास खोने को कुछ नहीं था. चला तो भी ठीक, नहीं चला तो भी ठीक. अब मेरा एक नाम है. लोग मुझे जानते हैं. अब मेरी इज्जत दांव पर है. मुझे एक्टिंग में भी खुद को साबित करना होगा. इसी बात की टेंशन है.

रैपर आर्टिस्ट अपने अश्लील शब्दों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन आप इन विवादों से ज्यादातर दूर ही रहे हैं.
मैं अपने गाने खुद लिखता हूं. जब युवा था तब नहीं पता था कि सोसाइटी के लिए भी हमारी कोई जिम्मेदारी है. हम जो देखते थे, वो करना चाहते थे. हम वेस्ट में देखते थे कि ये लंबी गाडियां और इसमें इतनी सारी लड़कियां… लेकिन जैसे-जैसे उम्र के साथ परिपक्व हुए, तो समझ आया कि हमारा समाज अलग है. हमें उसी के अनुरुप काम करना चाहिए. आज मैं ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है…’ नहीं लिख पाऊंगा. मेरा पार्टी सॉन्ग अलग टाइप का होगा. पहले था कि ‘खड़े होके नाचो’. अब होगा कि ‘बैठ के ही नाच लो’. यह बदलाव आया है. मेरी कोशिश है कि मेरे वीडियो और गाने ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और सुनें. मैंने ये बात देखी है कि मेरे सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग बच्चों में है. अगर वही मेरा वीडियो नहीं दे पायें, तो फायदा क्या होगा.
यह फिल्म सेक्स रोग के मुद्दे पर है. आपकी फैमिली में इस पर बात होती है?
मेरी फैमिली में तो कभी बात नहीं हुई, हां स्कूल में हमें इस बारे में पढ़ाया गया है. हमारे टीचर ने इतने अच्छे तरीके से बताया कि कुछ भी वल्गर नहीं लगा. मुझे लगता है कि पैरेंट को बच्चों से इस बारे में बात करनी चाहिए, ताकि अगर उसे कोई सेक्सुअल डिसऑर्डर है, तो उसे सही ट्रीटमेंट से ठीक किया जा सके. जब बच्चे ने खुल कर कबुल कर लिया कि उसे ऐसी परेशानी है, तो आधी जंग आप ऐसे ही जीत लेते हो. जब हम पैदा सेक्स से हुए हैं, तो उस पर बात क्यों नहीं कर सकते.
आपकी नजर में किस मुद्दे पर फिल्म बननी चाहिए?
किसानों पर फिल्म बननी चाहिए. लोगों को लगता है कि यह छोटी परेशानी है, लेकिन उनकी परेशानी बहुत ही बड़ी है. फिल्म एक माध्यम है, जिससे लोगों को असल मुद्दे का पता चलता है.
रैपर के लिए लुक कितना मायने रखता है?
सच कहूं तो दुबला होता तो मैं बनियान में होता. काले रंग की जैकेट इसलिए पहनता हूं, ताकि मेरा पेट न दिखे. वजन कम लगे. ये बात भी मानूंगा कि पंजाब से हूं तो यहां के लोगों में शो ऑफ थोड़ा ज्यादा होता है. जैकेट ही नहीं, मैं तो लाख लाख रुपये के जूते खरीद लेता हूं. मेरा सीओ मुझसे परेशान रहता है. मुझे भी पता है कि यह गलत आदत है, लेकिन आदत लग गयी है. जहां खाली हुआ, शॉपिंग करना शुरू. एकाउंट में पैसे हैं, तो महंगी साइट पर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए पहुंच जाता हूं. कम पैसे हैं, तो अपना अमेजॉन है. मेरे पास जैकेट और जूतों की लंबी कतार है. एक जैसे ही दो-तीन पेयर खरीद लेता हूं. मैंने 500 के बाद गिनने ही छोड़ दिये. कई रिश्तेदार उठा के ले जाते हैं. बाद में देखकर पता चलता है कि अरे ये तो मैंने ही लिया था.
फिल्म की स्टोरी लाइन
कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की कहानी पंजाब के होशियारपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा एक खुशमिजाज पंजाबी कुड़ी बेबी बेदी के किरदार में हैं. उसे मजबूरन अपने मामाजी का खानदानी शफाखाना (सेक्स क्लीनिक) चलाना पड़ता है. लेकिन लोग सेक्स को बुरी चीज मानते हैं और उस पर लड़की से इलाज कराने कोई कैसे आयेगा, यही ट्विस्ट है. बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे बादशाह इस फिल्म में पंजाब के मशहूर सिंगर का किरदार निभा रहे हैं. इसमें सोनाक्षी संग बादशाह पर फिल्माया सॉन्ग ‘कोका’ और बादशाह संग डायना पेंटी पर फिल्माया ‘शहर की लड़की’ लोगों की जुबां पर हैं. यह गाना 1996 में आयी सुनील शेट्टी और रवीना टंडन की सुपरहिट फिल्म ‘रक्षक’ का है. इसमें वरुण शर्मा, अन्नू कपूर, नादिरा बब्बर व कुलभूषण खरबंदा भी अहम रोल में दिखेंगे. यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें